1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अमित शाह सहित कई नेता रहे मौजूद
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अमित शाह सहित कई नेता रहे मौजूद

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अमित शाह सहित कई नेता रहे मौजूद

0
Social Share

अहमदाबाद/राजकोट, 16 जून। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रूपाणी का सोमवार की रात राजकोट के रामनाथपारा श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद थे। अंतिम संस्कार के दौरान दिवंगत नेता को 21 बंदूकों की सलामी (गॉर्ड ऑफ ऑनर) दी गई।

विजय रूपाणी की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हजारों लोगों ने उन्‍हें नम आंखों से विदाई दी। घरों से निकलकर लोगों ने रूपाणी को श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा से पहले विजय रूपाणी की पत्‍नी अंजलि रूपाणी ने पुष्‍पांजलि दी। इस दौरान वह बेहद भावुक हो उठीं और अपने बेटे से लिपटकर रो पड़ीं।

राजकोट के निर्मला रोड स्थित पूजित प्रकाश सोसाइटी से दिवंगत नेता की अंतिम यात्रा शाम करीब 7.30 बजे चली थी, जो रात्रि 9.45 के करीब रामनाथपारा श्मशान घाट पहुंची, जहां अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम दर्शन के लिए कतारों में खड़े हुए लोग

दोपहर में जब अहमदाबाद से विजय रूपाणी का पार्थिव शरीर राजकोट एयरपोर्ट से आवास तक लाया गया तो सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन के लिए कतार में खड़े थे। अंतिम संस्कार से पहले रूपाणी के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे वाहन में उनके घर ले जाया गया। विजय रूपाणी के समर्थकों ने उन के पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए और उनके लिए नारे भी लगाए।

अमित शाह समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने रूपाणी को उनके आवास पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शवयात्रा उनके घर से श्मशान घाट तक पहुंची। अमित शाह समेत अन्य नेता वहां भी मौजूद रहे।

विजय भाई रूपाणी की स्मृति सदैव हमारे मन में जीवित रहेगी

अमित शाह ने विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि देते समय की तस्वीर को X पर पोस्ट किया और लिखा – ‘आज राजकोट में विजय भाई रूपाणी जी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विजय भाई संगठन से लेकर सरकार तक आजीवन विचारधारा के प्रति पूर्णतः समर्पित रहे।’

शाह ने लिखा, ‘उनके जैसे अनुशासित और निष्ठावान साथी को खोना भाजपा परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। वे हम सब के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृति सदैव हमारे मन में जीवित रहेगी। सोमनाथ दादा से प्रार्थना करता हूं कि वे पुण्यात्मा को सद्गति दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति शांति शांति।’

रूपाणी की 12 जून को एअर इंडिया विमान हादसे में हुई थी मृत्यु

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी की बीते 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी। इस प्लेन क्रैश में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि इस हादसे में कुल 274 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें दुर्घटनाग्रस्त विमान की चपेट में आए बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के कुछ छात्र सहित 33 अन्य लोग शामिल हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में आज ही पूर्वाह्न रूपाणी का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपा गया था। इसके बाद शव को चार्टर्ड प्लेन से राजकोट लाया गया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code