एअर इंडिया के पूर्व कर्मचारियों का दावा – 2024 में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के दरवाजे की गड़बड़ी को उजागर किया था
मुंबई, 19 जून। एअर इंडिया के दो वरिष्ठ फ्लाइट अटेंडेंट ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दावा किया है कि पिछले वर्ष बोइंग 787 के दरवाजे में तकनीकी समस्या के बारे में अपना बयान बदलने से इनकार करने के बाद एयरलाइन ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ड्रीमलाइनर का दरवाजा खराब हो गया था क्योंकि स्लाइड राफ्ट खुल गई थी, हालांकि दरवाजा ‘मैनुअल मोड’ में खोला गया था।
पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा, हस्तक्षेप की मांग
स्लाइड राफ्ट तब खुलती है, जब दरवाजा ‘आर्म्ड’ या ‘ऑटोमैटिक मोड’ में खोला जाता है। उन्होंने दावा किया कि यह घटना 14 मई, 2024 को हुई, जब मुंबई-लंदन B787 (VT-ANQ) ऑपरेटिंग फ्लाइट AI-129 हीथ्रो में डॉक की गई और यात्री उतर गए।
उन्होंने बताया कि घटना की पुष्टि पायलट और केबिन-इन-चार्ज ने लिखित रूप में की थी। बुधवार को लिखे पत्र में आरोप लगाया गया है, ‘हालांकि, जब हमने (एअर इंडिया प्रबंधन को) सच बताया कि दरवाजा खोलने पर वह मैनुअल स्थिति में था, तो हमें बहुत आश्चर्य हुआ और हम चौंक गए। हमें नौकरी से निकालने की धमकी दी गई।’
पूर्व वरिष्ठ एअर इंडिया फ्लाइट अटेंडेंट ने प्रधानमंत्री को लिखा कि ड्रीमलाइनर के खराब दरवाजे के बारे में अपने बयान को संशोधित करने से इनकार करने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजी गई और 48 घंटे के भीतर ही बर्खास्त कर दिया गया – यह घटना 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से ठीक एक साल पहले की है, जिसमें 272 लोग मारे गए थे।
