यूपी के अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बस में सवार पांच यात्रियों की मौत, 12 अन्य घायल
अमेठी, 9 जुलाई। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से सिवान (बिहार) जा रही एक निजी बस एक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात करीब दो बजे शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 68.8 के पास हुआ। शुकुल बाजार थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) तनुज पाल ने बताया कि अज्ञात वाहन से टकराने के बाद बस का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
पाल के अनुसार, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पाल ने कहा कि पांचों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचे एसपी अनूप सिंह
एक्सप्रेस एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह शुकुल बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना। साथ ही थाना शुक्ला बाजार को आवश्यक आदेश निर्देश दिए।