1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा, कप्तान सूर्यकुमार रंग में लौटते दिखे
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा, कप्तान सूर्यकुमार रंग में लौटते दिखे

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा, कप्तान सूर्यकुमार रंग में लौटते दिखे

0
Social Share

कैनबरा, 29 अक्टूबर। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को यहां पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खराब मौसम और बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि जितना खेल संभव हुआ, उस दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ शानदार स्ट्रोक्स के जरिए रंग में लौटते दिखे।

मैच रद होने तक सूर्या व गिल के बीच 35 गेंदों पर 62 रनों की भागीदारी

मानुका ओवल में सिक्के की उछाल गंवाने वाली टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। बारिश के कारण 9.4 ओवरों के खेल के बाद जब दूसरी बार खेल रोका गया, तब भारत ने एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे। उस समय सूर्यकुमार (नाबाद 39 रन, 24 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और उप कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 37 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चार चौके) क्री पर उपस्थित थे और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी साझेदारी हो चुकी थी।

देखा जाए तो सीरीज शुरू होने से पहले सूर्यकुमार के फॉर्म को लेकर भारतीय खेमा चिंतित था, जो पिछले माह यूएए में संपन्न एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी चैम्पियन टीम के लिए एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके थे। खैर, इस वर्ष 110 से कम स्ट्राइक रेट से सिर्फ 100 रन बना सके सूर्या ने जोश हेजलवुड की गेंद को चिर-परिचित अंदाज में स्क्वायर लेग के ऊपर से छह रनों के लिए भेज कर यह दिखाया कि वह लंबे समय तक इस प्रारूप के शीर्ष बल्लेबाज क्यों रहे हैं।

सूर्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने

पिच से गेंद को अच्छी उछाल रही थी और सूर्यकुमार ने इसका फायदा उठाते हुए नेथन एलिस के खिलाफ 10वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर चौका जड़ा और फिर तीसरी गेंद को छक्के के लिए भेजा। इसके साथ ही सूर्या टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। हालांकि इसके एक गेंद बाद ही हालांकि बारिश फिर से शुरू हो गई और मैच को रोकना पड़ा, जो फिर नहीं शुरू हो सका।

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 205 छक्कों के साथ शीर्ष पर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं, जिन्होंने वर्ष 2007 से 2024 के बीच 159 मुकाबलों में 205 छक्के लगाए। रोहित इस फॉर्मेट में 200 छक्के लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। रोहित के पीछे यूएई के मोहम्मद वसीम (91 मैचों में 187 छक्के), न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (122 मैचों में 173 छक्के) व इंग्लैंड के जोस बटलर (144 मैचों में 172 छक्के) और अब 150 छक्कों की सूची में सूर्या का नाम भी जुड़ गया।

मैच की बात करें तो सूर्या के साथ दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने दूसरे छोर से आक्रमण और धैर्य का शानदार मिश्रण दिखाया। उन्होंने वामहस्त स्पिनर मैथ्यू कुनमन के खिलाफ काऊ कॉर्नर (डीप मिडविकेट और लांग लेग के बीच में) पर दर्शनीय छक्का जड़ा। गिल ने इस छक्के के अलावा चार दिलकश चौके भी जड़े।

स्कोर कार्ड

इससे पहले अभिषेक शर्मा (19 रन, 14 गेंद, चार चौके) व गिल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। लेकिन एलिस ने चौथे ही ओवर में अभिषेक को लौटा दिया जबकि 4.4 ओवरों के बाद बारिश के कारण पहली बार खेल रोकना पड़ा था। बारिश के पहले व्यवधान के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मैच को 18 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था। लेकिन गिल व सूर्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बीच इंद्रदेव दूसरी बार आ धमके तो खेल फिर नहीं हो सका।

मेलबर्न में 31 अक्टूबर को खेला जाएगा दूसरा मैच

दोनों टीमें अब टी20 सीरीज का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेंगी। अन्य तीनों मैच होबार्ट (दो नवम्बर), गोल्ड कोस्ट (छह नवम्बर) और ब्रिस्बेन (आठ नवम्बर) में खेले जाएंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code