1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे ने चलाई देश की पहली गति शक्ति एक्सप्रेस, दिल्ली-पटना रूट की ट्रेन में नए 3 एसी इकोनॉमी कोच
रेलवे ने चलाई देश की पहली गति शक्ति एक्सप्रेस, दिल्ली-पटना रूट की ट्रेन में नए 3 एसी इकोनॉमी कोच

रेलवे ने चलाई देश की पहली गति शक्ति एक्सप्रेस, दिल्ली-पटना रूट की ट्रेन में नए 3 एसी इकोनॉमी कोच

0
Social Share

समस्तीपुर, 30 अक्टूबर। भारतीय रेलवे ने देश की पहली गति शक्ति एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया है। दिल्ली-पटना रूट पर शुक्रवार, 29 अक्टूबर से चलाई गई इस ट्रेन में पहली बार नए 3 एसी इकोनॉमी कोच लगाए गए हैं। हालांकि कोविड प्रतिबंधों के चलते इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित किया जा रहा है।

गति शक्ति एक्सप्रेस में हैं 20 नए 3 एसी इकोनॉमी कोच

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि त्यौहारों सत्र के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने गाड़ी संख्या 01684/01683 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई है, जिसमें 20 नए 3 एसी इकोनॉमी कोच शामिल हैं।

वाराणसी होकर गुजरेगी गति शक्ति एक्सप्रेस

गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आनंद विहार और पटना जंक्शन के बीच 29 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच कुल पांच फेरे लगाएगी। आनंद विहार और पटना जंक्शन के बीच इस ट्रेन का ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर होगा।

आनंद विहार टर्मिनल से पहली बार ट्रेन संख्या 01684 शुक्रवार, 29 अक्टूबर की रात 11.10 बजे रवाना हुई और आज यानी शनिवार को पटना जंक्शन अपराह्न 03.45 बजे पहुंची। यह ट्रेन अब 31 अक्टूबर, दो, पांच और सात नवंबर को अपने निर्धारित समय पर खुलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01683 पटना जंक्शन से 30 अक्टूबर, एक, तीन, छह, और आठ नवंबर को शाम 5.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन पूर्वाह्न 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

नए 3 एसी इकोनॉमी कोच में 83 बर्थ सहित अन्य सुविधाएं

इस ट्रेन के डिजाइन और अंदाज में सीट नंबर में सुधार किया गया है। ट्रेन के हर कोच में 83 बर्थ हैं, जो मौजूदा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित थर्ड एसी कोच की तुलना में 11 अधिक हैं। रेलवे के मुताबिक नए डिजाइन किए गए कोच में मध्य और ऊपरी बर्थ के लिए आरामदायक सीढ़ी के साथ सभी यात्रियों के लिए वातानुकूलित ‘वेंट’, पढ़ने के लिए लाइट और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट हैं। साथ ही फोल्डेबल टेबल और पानी की बोतल आदि रखने की सुविधा भी दी गई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code