1. Home
  2. राज्य
  3. महाराष्ट्र
  4. महाराष्ट्र : भंडारा आयुध फैक्टरी में विस्फोट, 5 श्रमिकों की मौत, बचाव अभियान जारी
महाराष्ट्र : भंडारा आयुध फैक्टरी में विस्फोट, 5 श्रमिकों की मौत, बचाव अभियान जारी

महाराष्ट्र : भंडारा आयुध फैक्टरी में विस्फोट, 5 श्रमिकों की मौत, बचाव अभियान जारी

0
Social Share

भंडारा, 24 जनवरी। महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के भंडारा जिले में आज एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट से कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए। धमाके की जानकारी मिलते ही राहत व बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को निकालने की कवायद में जुट गया। विस्फोट के कारण की जांच चल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नगर इलाके में स्थित आयुध फैक्ट्री में पूर्वाह्न करीब 11 बजे धमाका हुआ। यह विस्फोट कम्पनी की आरके ब्रांच में हुआ, जिससे पूरी इमारत ध्वस्त हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। साझा किए गए वीडियो में विस्फोट स्थल से धुएं के विशाल बादल निकलते दिख रहे हैं। धमाकों की तेज आवाज से इलाके में अफरा-तफरी की भी खबर है।

विस्फोट के बाद क्षेत्र में भय का माहौल फैल गया। प्रशासन और बचाव दल ने मौके पर पहुंच राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। विस्फोट का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कम्पनी और स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गए हैं।

भंडारा के जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि परिसर में विस्फोट पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुआ। विस्फोट से इमरत की एक छत गिर गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहां कुल 12 लोगों के होने की खबर है, जिनमें से दो लोगों को बचा लिया गया है। वहीं रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भंडारा आयुध फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर शोक जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घटनास्थल पर बचाव दल तैनात हैं। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

सीएम फडणवीस ने जताया दुख

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मरने वालों को श्रद्धांजिल दी। साथ ही घायलों के स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट के बाद छत गिरने से 13 से 14 श्रमिकों के फंसने की खबर है। उनमें से पांच को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code