महाराष्ट्र : भंडारा आयुध फैक्टरी में विस्फोट, 5 श्रमिकों की मौत, बचाव अभियान जारी
भंडारा, 24 जनवरी। महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के भंडारा जिले में आज एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट से कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए। धमाके की जानकारी मिलते ही राहत व बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को निकालने की कवायद में जुट गया। विस्फोट के कारण की जांच चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नगर इलाके में स्थित आयुध फैक्ट्री में पूर्वाह्न करीब 11 बजे धमाका हुआ। यह विस्फोट कम्पनी की आरके ब्रांच में हुआ, जिससे पूरी इमारत ध्वस्त हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। साझा किए गए वीडियो में विस्फोट स्थल से धुएं के विशाल बादल निकलते दिख रहे हैं। धमाकों की तेज आवाज से इलाके में अफरा-तफरी की भी खबर है।
Mumbai, Maharashtra: An explosion occurred at the ammunition factory in Jawahar Nagar, Bhandara pic.twitter.com/oN7Ao9n77z
— IANS (@ians_india) January 24, 2025
विस्फोट के बाद क्षेत्र में भय का माहौल फैल गया। प्रशासन और बचाव दल ने मौके पर पहुंच राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। विस्फोट का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कम्पनी और स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गए हैं।
भंडारा के जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि परिसर में विस्फोट पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुआ। विस्फोट से इमरत की एक छत गिर गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहां कुल 12 लोगों के होने की खबर है, जिनमें से दो लोगों को बचा लिया गया है। वहीं रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं।
Deeply saddened to know about the blast ot Ordnance Factory at Bhandara, Maharashtra. My condolences to the bereaved families. Praying for the speedy recovery of the injured.
The rescue teams are deployed at the site. All efforts are being made to provide assistance to those…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 24, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भंडारा आयुध फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर शोक जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घटनास्थल पर बचाव दल तैनात हैं। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
भंडारा जिल्ह्यातील ऑर्डिनन्स फॅक्टरीमधील स्फोटाच्या घटनेत छत कोसळून 13 ते 14 कामगार अडकल्याचे वृत्त आहे. त्यातील 5 जणांना सुरक्षित बाहेर काढण्यात आले आहे. जिल्हाधिकारी आणि पोलिस अधीक्षक हे घटनास्थळी असून सर्व प्रकारची मदत पुरवण्यात येत आहे. बचाव कार्यासाठी एसडीआरएफ तसेच नागपूर…
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 24, 2025
सीएम फडणवीस ने जताया दुख
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मरने वालों को श्रद्धांजिल दी। साथ ही घायलों के स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट के बाद छत गिरने से 13 से 14 श्रमिकों के फंसने की खबर है। उनमें से पांच को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी।’
