उत्तरकाशी सुरंग हादसा : सुरंग में खुदाई का काम पूरा, NDRF टीम पहुंची, जल्द निकाले जाएंगे श्रमिक
उत्तराकाशी, 28 नवम्बर। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को अब किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है। सुरंग में खुदाई पूरी हो गई है। 800 मिमी व्यास की पाइप भी डाली जा चुकी है और NDRF की टीम पाइप के जरिए श्रमिकों तक पहुंच गई है। यह टीम मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर निकालने में मदद करेगी। ये सभी श्रमिक गत 12 नवम्बर सुरंग का कुछ हिस्सा ढहने के बाद उसी में फंस गए थे। तभी से उन्हें निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी है।
एम्बुलेंस से श्रमिकों को चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाएगा
रेस्क्यू टीमों ने श्रमिकों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। श्रमिकों को निकालने के बाद उन्हें एम्बुलेंस से सीधे हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। सिलक्यारा से लगभग 30 किमी दूर चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रमिकों के लिए 41 ऑक्सीजन समर्थित बिस्तरों वाला एक समर्पित वार्ड तैयार रखा गया है।
AIIMS ऋषिकेश में अलर्ट पर हैं डॉक्टर
उधर AIIMS ऋषिकेश के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नरिंदर कुमार ने कहा, ‘बचाए गए श्रमिकों को यहां तभी लाया जाएगा, जब उत्तरकाशी जिला अस्पताल में चिकित्सा उपचार की जरूरतें पूरी नहीं हो सकेंगी। AIIMS ऋषिकेश में, ट्रॉमा सेंटर में 20 बिस्तर हैं और कुछ आईसीयू बेड। यदि श्रमिकों को यहां लाया जाता है, तो उन्हें अच्छी चिकित्सा देखभाल दी जा सकती है। राज्य सरकार द्वारा आदेश दिए जाने पर उत्तरकाशी भेजे जाने के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है।’
सीएम धामी, कैबिनेट मंत्री वीके सिंह पहुंचे
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री वीके सिंह सुरंग के पास पहुंच गए हैं। सीएम धामी ने कहा, ‘पाइप 52 मीटर तक अंदर चली गई है। इसे दो मीटर और 54 मीटर तक धकेला जाएगा, जिसके बाद एक और पाइप बिछाई जाएगी।’
सूक्ष्म खनन विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा – शाम 5 बजे तक सफलता मिलने की उम्मीद
वहीं सूक्ष्म खनन विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि शाम पांच बजे तक सफलता मिलने की उम्मीद है। माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ का यह बयान उन श्रमिकों के लिए जीवन और आशा का एक नया पट्टा है, जो पिछले 17 दिनों से ध्वस्त सिलक्यारा सुरंग में फंसे हुए हैं। कूपर ने कहा, ‘तो हम अब भी खनन कर रहे हैं, हमें कुछ और मीटर तक जाना है, यह काफी आसानी से चल रहा है, हम पांच बजे तक कुछ परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं।’