बर्मिंघम टेस्ट : दूसरे दिन बारिश की बाधाओं के बीच इंग्लैंड ने 84 रनों पर गंवाए 5 विकेट, फॉलोआन का खतरा
बर्मिंघम, 2 जुलाई। नाजुक परिस्थितियों में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (146) और हरफनमौला रवींद्र जडेजा (104) के जिम्मेदाराना शतकीय प्रहारों के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने जलवा बिखेरा, जिसके परिणामस्वरूप इंग्लैंड ने पिछले वर्ष के विलंबित पांचवें टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन 84 रनों पर ही अपने पांच शीर्ष विकेट गंवा दिए।
That's Stumps on Day 2 of the #ENGvIND Edgbaston Test! #TeamIndia put on a fantastic show with the ball, scalping 5 England wickets, after posting 416 on the board. 👏 👏
We will be back for Day 3 action tomorrow.
Scorecard ▶️ https://t.co/xOyMtKrYxM pic.twitter.com/Q2kLIFR7O0
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022
दिनभर में सिर्फ 39 ओवरों का खेल संभव
एजबेस्टन ग्राउंड पर शनिवार को बारिश और कम प्रकाश के चलते तीन बाधाओं के बीच दिनभर में कुल 39 ओवरों का खेल संभव हुआ। इस दौरान 7-338 रनों से आगे बढ़ी भारत की पारी 11.5 ओवरों के खेल में 416 रनों पर समाप्त हुई। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खेलने के लिए 27 ओवर ही मिल सके।
इंग्लैंड अब भी 332 रन पीछे, भारत सीरीज में 2-1 से आगे
अंततः स्टंप्स हुआ तो जॉनी बेयरस्टो (12) के साथ कप्तान बेन स्टोक्स (0) क्रीज पर मौजूद थे। फिलहाल इंग्लैंड की टीम पहली पारी के आधार पर भारत से अब भी 332 रन से पीछे है और उसपर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है। चार टेस्ट मैचों के बाद पिछले वर्ष जब सीरीज बीच में रोकी गई थी, तब भारत ने 2-1 की बढ़त ले रखी थी।
एजबेस्टन में भारत पहली बार 400 से ज्यादा रन बनाने में सफल
भारत ने पूर्वाह्न पारी आगे बढ़ाई तो पिछली शाम 83 पर खेल रहे जडेजा ने न सिर्फ अपना तीसरा और विदेशी धरती पर पहला सैकड़ा जमाया वरन जसप्रीत बुमराह (नाबाद 31) सहित पुछल्लों के साथ मिलकर 71 गेंदों पर 78 रन जोड़कर टीम को 416 रनों तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही इस मैदान पर भारत पहली बार 400 से ज्यादा रन बनाने में सफल हुआ।
बुमराह (3-35) ने बिगाड़ी अंग्रेज बल्लेबाजों की लय
इंग्लैंड की पारी की बात करें तो रुक-रुक कर होने वाली बारिश और भारतीय आक्रमण के सामने कभी भी स्थिरता नहीं पा सके। दूसरी बार सातवें ओवर में 31 के योग पर खेल रोकना पड़ा तो इंग्लैंड ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए थे। टीम इंडिया की पहली बार कप्तानी कर रहे रफ्तार के सौदागर जसप्रीत बुमराह ने लगातार ओवरों में एलेक्स लीज (6) और जैक क्रॉली (6) को अपना शिकार बनाया। इसी गेंदबाज ने ओली पोप (10) को श्रेयस अय्यर से कैच करा 44 रनों पर मेजबानों को तीसरा झटका दिया।
इंग्लिश पारी में अब तक के सर्वोच्च स्कोरर जो रूट (31 रन, 67 गेंद, चार चौके) को चाय (3-60) के बाद मो. सिराज ने 23वें ओवर में विकेट के पीछ कैच कराया (4-78) तो पांच रन बाद मो. शमी की गेंद पर जैक लीच (0) भी पंत को ही कैच दे बैठे। देखा जाए तो इंग्लैंड संकट में घिर चुका है क्योंकि फॉलोआन से बचने के लिए उसे अब भी 132 रनों की दरकार है और उसके पांच विकेट शेष हैं।