राजकोट टेस्ट : बेन डकेट के नाबाद शतक से इंग्लैंड का करारा जवाब, भारतीय पारी 445 रनों तक पहुंची
राजकोट, 16 फरवरी। दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 500 टेस्ट विकेटों के जादुई आंकड़ा छूकर बेशक, घरेलू प्रशंसकों को आह्लादित किया। लेकिन सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम में दूसरे दिन की असल महफिल तो अंग्रेज ओपनर बेन डकेट लूट ले गए, जिनके तूफानी शतकीय प्रहार (नाबाद 133 रन, 118 गेंद, दो छक्के, 21 चौके) की मदद से मेहमानों ने भारत को करारा जवाब दिया।
That's Stumps on Day 2 in Rajkot!
England move to 207/2, trail by 238 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qZgkVvcNg7
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
अंग्रेजों ने 35 ओवरों में ठोक दिए 207 रन
तृतीय टेस्ट में गेंद और बल्ले की यह कश्मकश शुक्रवार को अपने खात्मे पर पहुंची तो टीम इंडिया के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने बैजबाल का आक्रामक नजारा प्रस्तुत करते हुए सिर्फ 35 ओवरों में ही दो विकेट पर 207 रन बना लिए थे और जो रूट (नाबाद नौ रन) डकेट के साथ क्रीज पर उपस्थित थे। इंग्लिश टीम हालांकि अब भी 238 रनों से पीछे है और पहली पारी में उसके आठ विकेट शेष हैं।
मुकाबले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि इंग्लैंड ने अपनी पारी शुरू की तो स्कोर बोर्ड पर बिना क्षति पांच रन अंकित थे। इसकी वजह यह रही कि पहले सत्र में बल्लेबाजी के दौरान अश्विन विकेट के प्रतिबंधित क्षेत्र में दौड़ गए थे, जिसके चलते मेजबानों को पांच रन पेनाल्टी के रूप में देने पड़े। मैच में दूसरी बार निर्धारित नियम के उल्लंघन पर यह यह काररवाई की। पहले दिन यही गलती रवींद्र जडेजा ने की थी, जब भारतीय टीम को चेतावनी दी गई थी।
अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने
फिलहाल चाय (0-31) से लगभग आधा घंटा पूर्व शुरू हुई इंग्लिश पारी में जैक क्रॉली (15 रन, 28 गेंद, दो चौके) के मुकाबले बेन डकेट ज्यादा आक्रामक नजर आए। इन दोनों के बीच 80 गेंदों पर 84 रनों की भागीदारी आ गई, जिनमें 68 रनों का अंशदान डकेट का था। अश्विन (1-37) ने क्रॉली को रजत पाटीदार से शॉर्ट फाइन लेग में कैच करा यह भागीदारी तोड़ने के साथ 500 विकेटों का आंकड़ा पूरा करने वाले अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें गेंदबाज बने।
डकेट व ओली पोप के बीच 93 रनों की साझेदारी
प्रथम टेस्ट में अंग्रेजों की जीत में अहम शतकीय पारी खेलने वाले ओली पोप (39 रन, 55 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने भी डकेट का अच्छा साथ निभाया और दोनों के बीच 102 गेंदों पर 93 रनों की भागीदारी देखने को मिली। इसी दौरान डकेट ने टेस्ट करिअर का तीसरा शतक भी पूरा कर लिया।
खैर, मोहम्मद सिराज (1-54) ने 30वें ओवर में 182 के योग पर पोप को पगबाधा कर खतरनाक होती साझेदारी तोड़ी। बचे पांच ओवरों में डकेट व रूट ने 25 रन जोड़कर दिन का खात्मा किया। फिलहाल इंग्लैंड के दबदबे का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उसने अब तक 35 ओवरों में 32 बाउंड्री लगाई हैं, जिनमें 29 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।
इसके पूर्व पिछली शाम के स्कोर 5-326 से भारत की पारी आगे बढ़ाने वाले रवींद्र जडेजा (112 रन, 225 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) व रात्रि प्रहरी कुलदीप यादव (4) ज्यादा दूर नहीं जा सके। दिन के चौथे ओवर में ही कुलदीप ने एंडरसन की गेंद पर फोक्स को कैच थमाया। 41 वर्षीय एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट का आंकड़ा छूना वाला पहला तेज गेंदबाज बनने से सिर्फ चार विकेट दूर हैं। उधर पिछली शाम के स्कोर में सिर्फ दो रन जोड़ सके जडेजा भी अगले ही ओवर में जो रूट को रिटर्न कैच दे बैठे (7-331)।
प्रथम प्रवेशी ध्रुव जुरेल व अश्विन के बीच 77 रनों की भागीदारी
हालांकि प्रथम प्रवेशी विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (46 रन, 104 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व अश्विन (37 रन, 89 गेंद, छह चौके) के बीच आठवें विकेट की 77 रनों की अच्छी साझेदारी से भारत 400 रनों के पार पहुंच गया। इन दोनों को लेग स्पिनर रेहान अहमद (2-85) ने लौटाया। जसप्रीत बुमराह (26 रन, 28 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और मोहम्मद सिराज (नाबाद तीन रन) ने भी अंतिम विकेट के लिए 30 महत्वपूर्ण रन जोड़े। मार्क वुड (4-114) ने बुमराह को पगबाधा कर भारतीय पारी बंद की।