1. Home
  2. अपराध
  3. बिहार : मुंगेर में ASI संतोष सिंह के हत्यारोपित गुड्डू यादव का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली
बिहार : मुंगेर में ASI संतोष सिंह के हत्यारोपित गुड्डू यादव का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

बिहार : मुंगेर में ASI संतोष सिंह के हत्यारोपित गुड्डू यादव का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

0
Social Share

बिहार : मुंगेर में ASI के हत्यारोपित गुड्डू यादव का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

मुंगेर, 15 मार्च। बिहार के मुंगेर स्थित मुफस्सिल थाने में तैनात एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के आरोपितों में से एक गुड्डू यादव पुलिस के एनकाउंटर में बुरी तरह घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि गुड्डू ने थाने के एक जवान की राइफल छीन ली थी और पुलिसकर्मियों पर तान दिया। इसके बाद पुलिस ने भी बचाव में गुड्डू का एनकाउंटर कर दिया। गुड्डू के बाएं पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया। हालांकि, पुलिस को गुड्डू से हथियार छीनने में मशक्कत करनी पड़ी।

गुड्डू यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस दूसरे आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए नंदलालपुर गांव जा रही थी, तभी पुलिस गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस घटना में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्रीराम और दरोगा सैफ अली जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी का हाल-चाल लिया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। किसी की कमर में चोट लगी है तो किसी के हाथ में। एसपी ने बताया कि जमादार संतोष की हत्या मामले में नामजद आरोपित रणवीर यादव, विकास यादव, गुड्डू यादव और छोटू को गिरफ्तार किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने कड़ी से कड़ी काररवाई करने का भरोसा दिया है।

क्या है मामला?

एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नंदलालपुर का रहने वाला रणबीर यादव शराब पीकर लोगों के बीच जमकर हंगामा कर रहा था। इसकी सूचना जब मिली, तब डायल 112 से जमादार संतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंचे। परिवार के लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया। गंभीर स्थिति में शुक्रवार की देर रात उन्हें पटना रेफर कर दिया गया, जहां शनिवार की सुबह मौत हो गई। कल इससे पहले अररिया में भी एक एएसआई की भीड़ ने हमला कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया था।

संतोष कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पुलिस लाइन लाया गया

मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद जमादार संतोष कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पुलिस लाइन लाया गया। डीआइजी राकेश कुमार, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, सदर डीएसपी अभिषेक आनंद सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने शहीद संतोष कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वाहन से शव को जमादर के पैतृक गांव कैमूर भेजा गया।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले – यदि एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो

इस बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पुलिसकर्मी की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह घटना दुखद है। मामले में सरकार काररवाई करेगी। अपराध को खत्म करने के लिए सरकार काररवाई कर रही है। सुशासन के लिए हम सत्ता में हैं और एक्शन लेंगे। प्रशासन पर कोई हमला नहीं कर सकता। लोगों को चिन्हित करेंगे और प्रशासन समझाएगा। अपराधी जो भाषा में समझता है, उसी भाषा में समझाएं। अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो। सरकार की तरफ से खुली छूट है। जिस भाषा में अपराधी समझता है, उस भाषा में समझाएं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code