जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों में हुई मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
श्रीनगर, 17 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मंगलवार को सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सैनिकों ने इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद बडगाम में एक मोबाइल वाहन जांच चौकी बनाई थी।
अधिकारी ने कहा कि एक कैब को जांच के लिए रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन उसके अंदर मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिन्होंने जवाबी काररवाई की। उन्होंने कहा कि दो आतंकवादी मारे गए है। चश्मदीदों ने बताया कि जमीन पर दो शव पड़े दिखे। हालांकि पुलिस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि अभियान खत्म होने के बाद बयान जारी किया जाएगा।
वहीं कश्मीर के ADGP ने मुठभेड़ को कहा कि बडगाम ज़िले में एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रही सेना और पुलिस की संयुक्त क्षेत्र नियंत्रण टीम पर गोलीबारी के बाद जवाबी गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। दोनों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है।