सीएम ममता के हेलीकॉप्टर की जलपाईगुड़ी में आपात लैंडिंग, खराब मौसम के कारण सेवोके एयरबेस पर उतारा गया
क्रांति, 27 जून। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मंगलवार को खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण पायलट को आगे बढ़ने में काफी दिक्कतें होने लगी थीं। हेलीकॉप्टर टेकऑफ करने के बाद बारिश तेज होने लगी थी और आसमान में चारों तरफ घने काले बादल छा गए थे। ऐसे में पायलट ने बगैर समय बर्बाद किये सेवोके एयरबेस पर तुरंत आपात लैंडिंग करने का फैसला किया।
ममता हेलीकॉप्टर से जा रही थीं बागडोगरा
दरअसल, ममता बनर्जी मंगलवार को जलपाईगुड़ी में एक जनसभा रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर में बागडोगरा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं। जलपाईगुड़ी में सुबह से ही बारिश होने लगी थी। वहीं, रैली खत्म होने के बाद ममता जलपाईगुड़ी से बागडोगरा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं। उस वक्त भी बारिश तेज होने लगी थी। रास्ते में पायलट को आसमान में अपने चारों तरफ काले घने बादल नजर आने लगे, जिसकी वजह से वह आगे नहीं बढ़ पाया और हादसे की आशंका से उसने तुंरत हेलीकॉप्टर वापस जलपाईगुड़ी की तरफ मोड़ दिया और सेवोके मैदान पर आपात लैंडिंग की।
पायलट ने बताया कि खराब मौसम के साथ कम दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर आगे ले जाने में दिक्कत हो रही थी। सिर्फ दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्र ही स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। इस वजह से पायलट को हेलीकॉप्टर को उसी दिशा में ले जाने और आपात लैंडिंग करने के लिए बाध्य होना पड़ा। बहरहाल, मुख्यमंत्री बनर्जी फिलहाल भारतीय सेना के एयरबेस पर सुरक्षित लैंडिंग कर गईं। सेना के अधिकारी भी वहां मौजूद हैं। पायलट की सूझबूझ के कारण ममता बनर्जी के साथ बड़ा हादसा टल गया।