आईपीएल 2023 : धवन की तूफानी पारी के बाद एलिस का धमाल, पंजाब किंग्स की राजस्थान रॉयल्स पर रोमांचक जीत
गुवाहाटी, 5 अप्रैल। कप्तान शिखर धवन की तूफानी पारी (नाबाद 86 रन, 56 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडियम पेसर नैथन एलिस की मारक गेंदबाजी (4-30) पंजाब किंग्स के लिए निर्णायक बनी, जिसने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार की रात राजस्थान रॉयल्स के जुझारू प्रयासों के बावजूद पांच रनों की जीत हासिल कर ली।
शिखर व प्रभसिमरन के बीच 58 गेंदों पर 90 रनों की भागीदारी
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स की टीम ओपनरद्वय शिखर व प्रभसिमरन सिंह (60 रन, 34 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) के बीच सिर्फ 58 गेंदों पर हुई 90 रनों की भागीदारी की मदद से चार विकेट पर 197 रन बना ले गई। जवाब में कप्तान संजू सैमसन (42 रन, 25 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), शिमरॉन हेटमायर (36 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व ध्रुव जुरेल (नाबाद 32 रन, 15 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की कोशिशों के बावजूद राजस्थान रॉयल्स सात विकेट पर 192 रनों तक जाकर ठिठक गया।
That's that from Match 8. @PunjabKingsIPL win their second game on the trot as they beat #RR by 5 runs.
Scorecard – https://t.co/Cmk3rElYKu #TATAIPL #RRvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/R9j1jFpt5C
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत
घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को डी/एल के सहारे मात देने वाले पंजाब किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत थी। हालांकि वह गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के मुकाबले कमजोर नेट रन रेट के चलते अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की यह पहली हार थी, जिसने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में बड़े अंतर से मात दी थी।
हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत जानदार नहीं रही और अर्शदीप सिंह (2-47) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नैथन एलिस के सामने छठे ओवर में जोस बटलर (19) सहित तीन बल्लेबाज 57 रनों पर लौट चुके थे। संजू के अलावा देवदत्त पडिक्कल (21) व रियान पराग (20) भी एलिस के शिकार बने तो स्कोर 15 ओवरो में छह विकेट पर 124 रन ही था।
For his stunning show with the ball, Nathan Ellis is adjudged Player of the Match as @PunjabKingsIPL win by 5 runs.
Scorecard – https://t.co/Cmk3rElYKu #TATAIPL #RRvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/WA0Bmwlbsx
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
हेटमायर व जुरेल की साहसिक भागीदारी से भी राजस्थान लक्ष्य नहीं पा सका
एक समय राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 30 गेंदों पर 74 रनों का दुसाध्य लक्ष्य था। यहां हेटमायर व जुरेल ने सिर्फ 27 गेंदों पर 62 रनों की साहसिक भागीदारी से राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें जीवंत कर दीं। अंतिम ओवर में टीम को 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन सैम करन की तीसरी गेंद पर हेटमायर रन आउट हो गए और इसके साथ ही टीम की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।
इसके पूर्व प्रभसिमरन व शिखर ने पंजाब किंग्स की ठोस बुनियाद रखी। हालांकि पिछले मैच में नाबाद पचासा जड़ने वाले भानुका राजपक्षे (1) रिटायर्ड हर्ट हो गए। लेकिन शिखर ने जिनेश शर्मा (27 रन, 16 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ 66 रनों की दूसरी मजबूत भागीदारी की और खुद अंत तक एक छोर संभालते हुए टीम को 200 को लपेटे में पहुंचा दिया। यही स्कोर बाद में जीत के लिए पर्याप्त साबित हुआ।
गुरुवार का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ईडन गार्डन्स, शाम 7.30 बजे)।