कोलकाता, 30 अगस्त। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला घोटाले की जांच के संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए फिर समन जारी किया है।
बंगाल ईडी के अलावा दिल्ली से आने वाली स्पेशल टीम भी पूछताछ करेगी
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आगामी शुक्रवार को बंगाल सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी को साल्ट लेक स्थित ईडी के दफ्तर में अधिकारियों के सामने पेश होना है। अधिकारी ने कहा, ‘हमने कोयला घोटाले में पूछताछ के लिए अभिषेक बनर्जी को अपने दफ्तर बुलाया है। अभिषेक से बंगाल ईडी के अधिकारियों के अलावा दिल्ली से आ रही हमारी स्पेशल टीम के अधिकारी भी पूछताछ करेंगे।’
तृणमूल नेताओं ने कहा – यह भाजपा का प्रायोजित कार्यक्रम
वहीं दूसरी ओर तृणमूल नेताओं का कहना है कि यह हमला भाजपा का प्रायोजित कार्यक्रम है, एजेंसी तो सिर्फ दिल्ली की सत्ता की चाकरी कर रही है। 24 घंटे पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर हमला करते हुए आशंका जताई थी कि केंद्रीय एजेंसियां उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को अपने रडार पर ले सकती है।
ममता बनर्जी ने जनसभा में कहा था कि वो साल 2024 के चुनाव में भाजपा की हार के लिए वह सब कुछ करेंगी, जो उनके बूते में होगा। सीएम बनर्जी ने कहा, ‘केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के जरिये पूरे देश में विपक्षी दलों को निशाना बना रही है। लेकिन 2024 के चुनाव विपक्ष मोदी सरकार को जवाब देगा। महंगाई, बेरोजगारी और खराब आर्थिक हालात पर भाजपा को जवाब देना ही होगा।’
ईडी और सीबीआई की टीमें पहले भी अभिषेक से कर चुकी हैं पूछताछ
ज्ञायव्य है कि इस मामले में ईडी दूसरी बार अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करेगी। इससे पहले भी कोयला घोटाले में ईडी और सीबीआई न केवल अभिषेक बनर्जी बल्कि उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी को भी सवालों के कटघरे में खड़ी कर चुकी है।
अभिषेक पर ईसीएल की खदानों से करोड़ों रुपये की कोयला चोरी का आरोप
अभिषेक बनर्जी पर कथित आरोप है कि वह आसनसोल, कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की खदानों से करोड़ों रुपये के कोयला चोरी में परोक्षतौर पर शामिल हैं। इस मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है और चूंकि अभिषेक उनके भतीजे हैं, इस कारण भाजपा ममता से नैतिक आधार पर सीएम पद से इस्तीफा भी मांग रही है।