1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत में कोरोना संकट : तीसरी लहर के दौरान 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2.82 लाख नए संक्रमित
भारत में कोरोना संकट : तीसरी लहर के दौरान 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2.82 लाख नए संक्रमित

भारत में कोरोना संकट : तीसरी लहर के दौरान 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2.82 लाख नए संक्रमित

0
Social Share

नई दिल्ली, 19 जनवरी। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद भारत में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर तेज उछाल मारी और तीसरी लहर के दौरान पिछले 24 घंटे सबसे ज्यादा 2,82,970 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। पिछले दिन के मुकाबले 44,889 ज्यादा नए केस आए। इसके सापेक्ष दिनभर में 1,88,157 मरीज स्वस्थ स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 358 लोगों की मौत हुई। हालांकि केरल का 83 बैकलॉग जोड़ने के बाद 18 जनवरी की तिथि में कुल 441 लोगों की मौत दर्शाई गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी।

देश में इलाजरत कोविड मरीजों की संख्या 18,31,000

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर 14.43 प्रतिशत से ऊपर उठकर 15.13 प्रतिशत हो गई है। कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94 से नीचे गिरकर 93.88 फीसदी हो चुकी है जबकि एक्टिव दर बढ़कर 4.83 फीसदी तक जा पहुंची है। मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत पर बनी हुई है। 24 घंटे में 94,372 एक्टिव केस बढ़े। इसके साथ ही देश में इलाजरत मरीजों की संख्या अब 18 लाख के पार जाती हुई 18,31,000 तक जा पहुंची है।

कुल नए मामलों के 53.07 फीसदी केस सिर्फ 5 राज्यों में

देश में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के जो नए मामले सामने आए, उनमें 53.07 फीसदी केस सिर्फ पांच राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और गुजरात में दर्ज किए गए। एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्यों का विवरण इस प्रकार है –

महाराष्ट्र एक्टिव केस 2,71,427   नए केस 39,207

कर्नाटक – एक्टिव केस 2,50,410    नए केस 41,457

तमिलनाडु – एक्टिव केस 1,61,171  नए केस 23,888

प.बंगाल – एक्टिव केस 1,55,711   नए केस 10,430

केरल –     एक्टिव केस 1,43,219  नए केस 28,448

उत्तर प्रदेश – एक्टिव केस 1,01,114  नए केस 14,701

इन छह राज्यों के अलावा गुजरात (79,600), दिल्ली (78,112), ओडिशा (73,222), राजस्थान (69,388) और हरियाणा (57,300) में भी मंगलवार रात तक इलाजरत मरीजों की संख्या 50 हजार से ज्यादा थी।

ओमिक्रॉन के पुष्ट मामले 9 हजार के निकट

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक देश में 8,961 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार सोमवार के मुकाबले इसमें 0.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 368 दिनों में अब तक 158 करोड़ से अधिक कुल 1,58,88,87,554 लोगों को टीके की डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 76,35,229 डोज दी गई। वहीं 18 जनवरी को 18,69,642 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में अब तक 70.73 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code