कानपुर टेस्ट : गीली आउटफील्ड के कारण तीसरे दिन भी खेल नहीं हो सका, ग्रीन पार्क के ड्रेनेज सिस्टम पर उठे सवाल
कानपुर, 29 सितम्बर। भारत और बांग्लादेश के बीच यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल गीली आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद फेंके बगैर रद करना पड़ा।
बीती रात हुई बारिश के कारण रविवार को पहले सत्र का खेल संभव नहीं था। ग्राउंड स्टाफ सुपर सॉपर्स के प्रयोग से मैदान पर कई जगहों पर दिख रही पानी व नमी सुखाने में लगे रहे। दोपहर दो बजे के आसपास धूप निकल आई थी। लेकिन मैदान के कुछ हिस्सों में अब भी ज्यादा नमी थी, लिहाजा अधिकारियों ने दिन का खेल रद करने का फैसला किया।
अब तक लगभग 8 सत्रों का खेल बर्बाद
देखा जाए तो रुक-रुक कर हो रही बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण लगभग आठ सत्रों का खेल बर्बाद हो चुका है। इससे मुकाबले का अंनिर्णीत अंत तय है। मैच के दूसरे और तीसरे दिन खेल नहीं होने के कारण ग्रीन पार्क के ड्रेनेज सिस्टम (जल निकासी व्यवस्था) पर भी सवाल उठाने लगे हैं।
पहले दिन बांग्लादेश ने लंच के कुछ देर बाद 35 ओवरों में तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे, जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था। भारत दो मैचों की सीरीज में चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट 280 रनों से जीतकर 1-0 से आगे है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जानी है।