1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. कोहरे के चलते थमा ट्रेनों का पहिया, राजधानी और गरीब रथ घंटों लेट, 306 गाड़ियां रद्द
कोहरे के चलते थमा ट्रेनों का पहिया, राजधानी और गरीब रथ घंटों लेट, 306 गाड़ियां रद्द

कोहरे के चलते थमा ट्रेनों का पहिया, राजधानी और गरीब रथ घंटों लेट, 306 गाड़ियां रद्द

0
Social Share

नई दिल्ली, 4 जनवरी। कोहरे और ठंड का साया पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले चुका है। बुधवार 4 दिसंबर को भी मैदानी इलाकों में घने कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई गाड़ियां अपने समय से घंटों देरी से चल रही हैं और कई गाड़ियों को रद भी करना पड़ा है। आज भारतीय रेल ने 306 गाड़ियों को निरस्त कर दिया है जिसमें से 271 गाड़ियां पूरी तरह निरस्त हैं, जबकि 35 गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द की गई है।

इसके अलावा 16 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि 25 गाड़ियों का समय बदल दिया गया है। आपको बता दें कि उत्तर भारत में इन दिनों कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे गाड़ियां कम स्पीड पर चलाई जा रही हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। लोग ठंड में ठिठुरते दिख रहे हैं, लेकिन फिलहाल मौसम के तेवर को देखते हुए उन्हें कोई निजात मिलती नजर नहीं आ रही है।

  • घंटों देरी से चल रही हैं ये गाड़ियां

आज जो गाड़ियां लेट हैं उनमें 12229 लखनऊ मेल 03 घंटे 08 मिनट, 11003 दादर सावंतवाड़ी रोड राज्यरानी एक्सप्रेस, 14511 नौचन्डी एक्सप्रेस 04 घंटे 22 मिनट, पातालकोट एक्सप्रेस 03 घंटे 13 मिनट, 14208 पदमावत एक्सप्रेस 03 घंटे 17 मिनट, झेलम एक्सप्रेस, 12226 कैफियत एक्सप्रेस 01 घंटा 47 मिनट, 17234 भाग्यनगर एक्सप्रेस, 12429 राजधानी एक्सप्रेस 02 घंटे 29 मिनट, 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस, 03 घंटे 36 मिनट, 12740 सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम गरीब रथ, 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस, 19402 लखनऊ अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस और 12207 काठगोदाम जम्मूतवी गरीब रथ हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code