
भारी उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ थमा घरेलू शेयर बाजार, लगातार सातवें सत्र में तेजी
मुंबई, 25 मार्च। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर नित नई घोषणाओं से जारी चिंता के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। नतीजा यह हुआ कि एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी दिग्गज कम्पनियों में लिवाली जारी रहने के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट के चलते बाजार का लाभ सीमित रहा और मुनाफावसूली हावी रहने से दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि यह लगातार सातवां दिन था, जब भारतीय शेयर बाजार चढ़कर बंद हुए।
996.06 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने के बाद सेंसेक्स में 32.81 अंक की बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.81 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 78,017.19 अंक पर बंद हुआ। अच्छी बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 757.31 अंक बढ़कर 78,741.69 अंक तक पहुंच गया था। हालांकि दिन के उच्चतम स्तर से इसने 996.06 अंकों का गोता लगाते हुए 77,745.63 का निचला स्तर भी देखा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सिर्फ 10 लाभ में रहे और 20 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 10.30 अंक चढ़ा
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी अच्छी शुरुआत के बीच दिन के कारोबार में 23,869.60 का उच्चतम व 23,601.40 का निचला स्तर यानी 268.20 अंकों का उथल-पुथल देखने के बाद 10.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 23,668.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर चढ़े जबकि 30 लाल निशान में बंद हुए।
छोटी एवं मझोली कम्पनियों के सूचकांकों में तगड़ी गिरावट
वस्तुतः व्यापक बाजार में छोटी एवं मझोली कम्पनियों के सूचकांकों में तगड़ी गिरावट देखी गई। बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 1.63 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि मिडकैप सूचकांक में 1.13 प्रतिशत का नुकसान देखा गया।
इन शेयरों में दिखा ज्यादा नफा-नुकसान
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ, जोमैटो के शेयर में सर्वाधिक छह प्रतिशत की गिरावट आई जबकि इंडसइंड बैंक का शेयर करीब पांच प्रतिशत टूटा। अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सन फार्मा के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
एफआईआई ने 5,371.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार तीसरे सत्र में लिवाली जारी रखी। इस क्रम में सोमवार को 3,055.76 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीद के बाद एफआईआई ने मंगलवार को 5,371.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने आज 2,76887 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत बढ़कर 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।