
मुंबई, 1 जुलाई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गिरावट देखने वाले स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार सीमित दायरे में रहा और दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 91 अंकों के लाभ में रहा जबकि एनएसई निफ्टी 25 अंकों की बढ़त से 25,500 का स्तर बचाने में सफल रहा।
सेंसेक्स ने 83,874.29 का हाई देखा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 90.83 अंक यानी 0.11 प्रतिशत बढ़कर 83,697.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 267.83 अंकों की बढ़त से 83,874.29 तक पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 13 के शेयर बढ़त में रहे जबकि 17 नुकसान में बंद हुए।
निफ्टी में 24.75 अंकों की मामूली बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.75 अंक यानी 0.10 प्रतिशत के लाभ के साथ 25,541.80 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर लाभ में रहे जबकि 26 में गिरावट दर्ज की गई।
मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में गिरावट
दोनों मानक सूचकांक भले ही मामूली बढ़त के साथ बंद हुए, लेकिन इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.07 प्रतिशत की गिरावट और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.18 प्रतिशत की गिरावट रही।
सेक्टोरल इंडेक्स में मिले-जुले नतीजे
सेक्टोरल इंडेक्स में मिले-जुले नतीजे देखने को मिले। निफ्टी पीएसयू बैंक 0.71 प्रतिशत तक बढ़ा तो निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.49 प्रतिशत, निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर में 0.45 प्रतिशत व निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.45 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
इसके उलट निफ्टी मीडिया 1.31 प्रतिशत तक लुढ़क गया तो निफ्टी एफएमसीजी में 0.69 प्रतिशत, निफ्टी एमएनसी में 0.55 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.30 प्रतिशत की गिरावट व निफ्टी एनर्जी में 0.24 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक में सर्वाधिक 2.51 फीसदी की तेजी
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक ने सर्वाधिक 2.56 फीसदी की तेजी देखी। उसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, ट्रेंट, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और टेक महिंद्रा शामिल हैं।
एफआईआई ने 831.50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 831.50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.56 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।