DGCA ने अयोध्या एयरपोर्ट को जारी किया एयरोड्रम लाइसेंस, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डे से 6 जनवरी को शुरू होगी उड़ान
नई दिल्ली/अयोध्या, 15 दिसम्बर। राम नगरी अयोध्या में युद्धस्तर पर निर्माणाधीन भव्य श्री राम मंदिर में अगले वर्ष 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा और मंदिर का अभिषेक समारोह प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। उक्त कार्यक्रम में पीएम मोदी से लेकर दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी।
लगभग 350 करोड़ की लागत से अयोध्या हवाई अड्डे को विकसित कर रहा AAI
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के विराजमान होने से पहले अयोध्या को सब सुविधाओं से लैस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में अब सड़क और वायु मार्ग दोनों पर योगी सरकार का ध्यान केंद्रित हो चुका है। इसी क्रम में विमानन नियामक यानी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने अयोध्या हवाई अड्डे के लिए एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर दिया है। इस हवाई अड्डे को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से विकसित कर रहा है।
DGCA के प्रमुख विक्रम देव दत्त ने AAI के चेयरमैन संजीव कुमार को लाइसेंस दिया। AAI के मुताबिक अयोध्या हवाई अड्डे को सभी मौसम की स्थिति के लिए सार्वजनिक उपयोग श्रेणी में एयरोड्रम लाइसेंस दिया गया है।
The upcoming #AyodhyaAirport has been granted an Aerodrome License in public use category for all weather conditions. Sh. Sanjeev Kumar, Chairman, AAI, received the license from Sh. Vikram Dev Dutt, DG, @DGCAIndia along with the team.@AAI_Official pic.twitter.com/rraTQ1DAK9
— Hindon Airport (@AaiHindon) December 15, 2023
AAI ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘हवाई अड्डे में एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट (एजीएल) बुनियादी ढांचे के साथ 2,200 मीटर लंबा रनवे है। यह डीवीओआर और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) से युक्त है, जो हवाई अड्डे को रात में और कम दृश्यता/आरवीआर 550 मीटर के दौरान उड़ानों को संचालित करने की अनुमति देता है।’
अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए शुरू होगीं विमान सेवाएं
प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या से दिल्ली के लिए पहली उड़ान आगामी छह जनवरी को शुरू होगी। इसके साथ ही अहमदाबाद के लिए उड़ान आगामी 11 जनवरी से शुरू होगी। अहमदाबाद से अयोध्या तक का सफर 1.15 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। अहमदाबाद की फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन होगी। जल्द ही फ्लाइट का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा।
The Maryada Purushottam Shri Ram International Airport in Ayodhya!
The DGCA has officially granted an 'Aerodrome License' for Maryada Purushottam Shri Ram International Airport in Ayodhya…
Jai Shree Ram 🙏 pic.twitter.com/K3KkeZTkfL— Advocate Ajay Nanda (@ajay_mlnanda) December 15, 2023
व्यस्त समय पर 600 और सालाना 10 लाख यात्रियों को संभालेगा हवाई अड्डा
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने यह भी जानकारी दी कि बहुप्रतीक्षित अयोध्या हवाई अड्डे में 6,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाला एक टर्मिनल भवन होगा। यह व्यस्त समय पर 600 यात्रियों और सालाना 10 लाख यात्रियों को संभाल सकता है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तारित रनवे ए-321/ बी-737 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त साबित हुआ है।