आईपीएल-18 : सुपर ओवर में रोमांचक जीत से दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर, टाई मैच में राजस्थान रॉयल्स मायूस
नई दिल्ली, 16 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में मौजूदा सत्र के 32 मैचों में बुधवार को पहली बार कोई मुकाबला टाई छूटा। हालांकि मेजबान दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सुपर ओवर के जरिए रोमांचक जीत से न सिर्फ राजस्थान रॉयल्स (RR) को मायूस किया वरन अंक तालिका में गुजरात टाइटंस को पीछे धकेलते हुए खुद शीर्ष पर जा पहुंचा।
Absolutely electric finish today and another thriller at @IPL 2025! @DelhiCapitals and @rajasthanroyals battled hard, taking us to the season’s first super over. Congratulations to the Capitals on this unforgettable win! https://t.co/zs4ZYk2ixT
— Thakur Arun Singh (@ThakurArunS) April 16, 2025
दोनों टीमों ने 188 रनों का स्कोर खड़ा किया
अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर अभिषेख पोरल (49 रन, 37 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के अलावा मध्यक्रम बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 188 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में RR ने यशस्वी जायसवाल (51 रन, 37 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) व नीतीश राणा (51 रन, 28 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के ठोस अर्धशतकीय प्रहारों के बावजूद चार विकेट पर 188 रनों तक जाकर ठहर गया और मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ।

सुपर ओवर में स्टब्स ने जड़ा डीसी का विजयी छक्का
अंततः मैच के फैसले के लिए सुपर ओवर एलिमिनेटर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें राजस्थान रायल्स ने पहले बल्लेबाजी के दौरान ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिचेल स्टार्क के सामने रियान पराग व शिमरॉन हेटमायर के विकेट गंवाकर 11 रन बनाए। वहीं जवाबी काररवाई के दौरान संदीप शर्मा के खिलाफ केएल राहुल ने पहली तीन गेंदों पर चौका सहित सात रन लिए तो ट्रिस्टन स्टब्स ने चौथी गेंद पर विजयी छक्का जड़ दिया।
Fiery with the ball 🔥 Ice cool in his mind 🧊
For his clutch bowling performance under pressure, Mitchell Starc wins the Player of the Match award 🫡
Scorecard ▶ https://t.co/clW1BIQ7PT#TATAIPL | #DCvRR | @DelhiCapitals pic.twitter.com/cy9TqpbZjE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
दिल्ली कैपिटल्स के खाते में अब सर्वाधिक 10 अंक
सत्र के शुरुआती चार मैचों में जीत के बाद पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों इकलौती हार झेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स ने इस परिणाम के साथ ही छह मैचों में पांचवीं जीत से सर्वाधिक 10 अंक बटोर लिए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स को सात मैचों में पांचवीं पराजय झेलनी पड़ी और वह आठवें स्थान पर जा खिसका है।
कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी के दौरान चोट खाकर लौटे
मुकाबले की बात करें तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने यशस्वी और कप्तान संजू सैमसन (31 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने रॉयल्स को तेज शुरुआत दी। लेकिन छठे ओवर में विपराज निगम के खिलाफ शॉट खेलने के प्रयास में संजू ने बाईं पसलियों में तकलीफ महसूस की और उन्हें 61 के योग पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उनके स्थान पर उतरे रियान पराग (आठ रन) को विपक्षी कप्तान अक्षर पटेल ने जल्द ही निबटा दिया।
In the zone! 🙇
Yashasvi Jaiswal brings up a 3⃣rd FIFTY in his last 4⃣ innings 🙌
85 needed from 48 deliveries. Who will win? 🤔
Updates ▶ https://t.co/clW1BIPA0l#TATAIPL | #DCvRR | @rajasthanroyals | @ybj_19 pic.twitter.com/aRDwt4nYkn
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
यशस्वी व नीतीश ने जड़े अर्धशतक
हालांकि नीतीश ने यशस्वी का साथ निभाया, जो सत्र का तीसरा पचासा जड़ने के बाद 14वें ओवर में 112 के योग पर कुलदीप यादव के शिकार बने। सत्र का दूसरा अर्धशतक ठोकने वाले नीतीश व ध्रुव जुरेल (26 रन, 17 गेंद, दो छक्के) के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई तो ध्रुव के साथ शिमरॉन हेटमायर (नाबाद 15 रन, नौ गेंद, एक चौका) ने भी तेज हाथ दिखाए।

अंतिम गेंद पर विजयी रन चुराने में जुरेल रन आउट
अंतिम ओवर लेकर स्टार्क (1-36) आए तो राजस्थान को जीत के लिए नौ रनों की दरकार थी। पांच गेंदों पर सात रन बन गए। फिलहाल अंतिम गेंद पर एक रन पूरा करने के बाद जुरेल रन आउट हो गए और मुकाबला टाई हो गया।
इसके पूर्व दिल्ली की पारी में जैक फ्रेजर मैकगर्क (नौ रन, दो चौके) व पिछले मैच के शतकवीर करुण नायर (0) 34 के योग पर निकल गए। लेकिन अभिषेक पोरल व केएल राहुल (38 रन, 32 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के बीच 57 गेंदों पर 63 रनों की अच्छी भागीदारी हुई।
स्टब्स, पटेल व आशुतोष ने अंतिम 37 गेंदों पर ठोके 83 रन
पोरल व राहुल के बाद ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 34 रन, 18 गेंद, दो छक्के, दो चौके), अक्षर पटेल (34 रन, 14 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व आशुतोष शर्मा (नाबाद 15 रन, 11 गेंद, दो चौके) ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए सिर्फ 37 गेंदों पर 83 रन ठोकने के साथ दल को 188 तक पहुंचाया। जोफ्रा आर्चर ने 32 पर दो विकेट लिए।
गुरुवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।
