माउंट मॉन्गनुई, 16 मार्च। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में गत चैंपियन इंग्लैंड के हाथों चार विकेट से मात खा गई। बे ओवल ग्राउंड पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 36.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 134 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 31.2 ओवरों में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और चार मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की।
भारत की 4 मैचों में दूसरी पराजय
मिताली राज की अगुआई में उतरी भारतीय टीम की आठ टीमों की राउंड रॉबिन लीग के चार मैचों में यह दूसरी पराजय है। इससे पहले उसे मेजबान न्यूजीलैंड ने हराया था जबकि पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। उस मैच में ओपनर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शानदार शतक जड़े थे और भारत ने विश्व कप इतिहास में अपना सर्वोच्त स्कोर खड़ा किया था।
England register their first win of #CWC22 💪
They defeat India by four wickets to keep their campaign alive! pic.twitter.com/6zYzwS4mQG
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 16, 2022
2017 फाइनल का बदला नहीं ले पाई टीम इंडिया
उल्लेखनीय है कि पिछले विश्व कप (2017) फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारत के पास हिसाब बराबर करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फिलहाल दूसरी पराजय के बाद अंक तालिका में भारतीय टीम चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, इंग्लैंड की टीम दो अंकों के साथ छठे स्थान पर है। लीग की शीर्ष चार टीमें नॉकआउट सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
स्मृति और ऋचा ही 30 रनों से ऊपर जा सकीं
मुकाबले की बात करें तो स्मृति मंधाना ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष ने 33 रनों की पारी खेली। सात भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर चार्ली डीन ने 23 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
कप्तान हीथर नाइट ने नाबाद अर्धशतक से इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंग्रेज महिलाओं की शुरुआत भी खराब रही। चार रनों के भीतर ओपनरद्वय डेनियल व्याट और टैमी ब्यूमोंट लौट गईं। लेकिन इसके बाद कप्तान हीथर नाइट (नाबाद 53 रन, 72 गेंद, आठ चौके) ने नताली शीवर (45 रन, 46 गेंद, आठ चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी से मैच को पलट दिया।
Jhulan Goswami traps Tammy Beaumont in front for 1 to pick up her 250th ODI wicket 🎉#CWC22 pic.twitter.com/8039vCbFBN
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 16, 2022
हीथर कप्तानी पारी खेलते हुए अंत तक नाबाद रहीं और अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से दल को पहली जीत दिलाकर लौटीं। भारत की ओर से मेघना सिंह ने 26 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। अनुभवी पेसर झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर को एक-एक सफलता मिली। भारत अब 19 मार्च को ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा।