
DAC ने 54,000 करोड़ रुपये से अधिक के 8 डिफेंस खरीद प्रस्तावों को दी मंजूरी, अधिग्रहण के लिए नियम भी तय
नई दिल्ली, 20 मार्च। रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 54,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि के आठ रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही अधिग्रहण की समयसीमा को कम करने के लिए दिशानिर्देशों को भी मंजूरी दी गई है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सेना के तीनो अंगों के लिए इन रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने भारतीय सेना के लिए, टी-90 टैंकों के लिए वर्तमान 1000 एचपी इंजन को अपग्रेड करने हेतु 1350 एचपी इंजन खरीदने के लिए मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मोबिलिटी को बढ़ाना है।
भारतीय नौसेना के लिए, पनडुब्बी खतरों का मुकाबला करने के लिए स्वदेशी जहाज से लॉन्च किए जाने वाले एंटी-सबमरीन टारपीडो वरुणास्त्र की खरीद के लिए भी मंजूरी दी गई है। वरुणास्त्र टारपीडो स्वदेशी रूप से विकसित एंटी-सबमरीन हथियार हैं और भारत डायनेमिक्स (बीडीएल) द्वारा बनाए जाते हैं। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के लिए एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट सिस्टम खरीदने की मंजूरी दी गई है।
Under the leadership of Raksha Mantri Shri @rajnathsingh, the #DAC has approved AoNs for 8 defence acquisitions worth Rs 54,000 cr. Key approvals include a 1350 HP engine for T-90 tanks to enhance mobility, Varunastra torpedoes for anti-submarine warfare, and AEW&C systems to… pic.twitter.com/KRLbLw1q0Z
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) March 20, 2025
केंद्र सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ये AEW&C क्षमता बढ़ाने वाले सिस्टम हैं, जो हथियारों की लड़ाकू क्षमता को तेजी से बढ़ा सकते हैं। एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम लंबी दूरी से विमान या यूएवी का पता लगाने और उन पर नज़र रखने के लिए एडवांस रडार का उपयोग करता है। भारतीय वायुसेना पहले से ही नेत्रा AEW&C सिस्टम का उपयोग करती है, जो एम्ब्रेयर विमान पर लगे होते हैं।
डीएसी ने हथियारों की खरीद के विभिन्न चरणों की समयसीमा को कम करने और पूरी अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज और कुशल बनाने के लिए दिशा-निर्देशों को भी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने पहले ही 2025 में रक्षा संबंधी सुधारों को आगे बढ़ाने की योजना की घोषणा की है, जिसमें साइबर और स्पेस सेक्टर के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी नई उभरती टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जाएगा।
सरकार के बयान के बाद रक्षा क्षेत्र शेयरों में जोरदार तेजी
सरकार के इस बयान के बाद गुरुवार को डिफेंस शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। Bharat Forge, Bharat Dynamics, ASTRAMICRO, BEL और Hindustan Aeronautics में जोरदार तेजी देखने को मिली। आर्टिलरी गन का ऑर्डर मिलने से भारत फोर्ज पांच फीसदी चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही 5 फीसदी के उछाल के साथ GRSE दो दिनों में 25 फीसदी दौड़ा है। वहीं BDL, BEL और HAL में भी तेजी रही। शिपिंग शेयरों में SCI ने भी 16 फीसदी की तेजी दर्ज की है।