1. Home
  2. हिन्दी
  3. क्रिकेट : भारत की पुरुष व महिला टीमें लंदन पहुंचीं, विराट एंड कम्पनी पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी
क्रिकेट : भारत  की पुरुष व महिला टीमें लंदन पहुंचीं, विराट एंड कम्पनी पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी

क्रिकेट : भारत की पुरुष व महिला टीमें लंदन पहुंचीं, विराट एंड कम्पनी पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी

0
Social Share

लंदन, 3 जून। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के बहुप्रतीक्षित दौरे पर गुरुवार को लंदन पहुंच गई। लगभग साढ़े तीन माह के थकाऊ दौरे पर विराट एंड कम्पनी पहले 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के साथ पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। उसके बाद इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।

पुरुषों के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड दौरे पर पहुंची। महिलाएं तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के अलावा एक टेस्ट मैच भी खेलेंगी। दौरे की शुरुआत ब्रिस्टल में 16 जून से प्रस्तावित इकलौते टेस्ट के साथ होगी।

भारतीय टीम की चार्टर्ड फ्लाइट हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहुंची तो शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल ने लंदन में सुरक्षित पहुंचने की पुष्टि करते हुए चार्टर्ड फ्लाइट की फोटो के साथ ट्वीट किया – ‘फ्लाइट उतर गई।’

गौरतलब है कि ब्रिटिश सरकार ने दोनों टीमों और सपोर्ट स्टाफ को दौरे पर अपने परिजनों को भी साथ लाने की अनुमति प्रदान कर रखी है। अब दोनों टीमें साउथैम्पटन में अपना अनिवार्य क्वारंटीन पीरिएड (पृथकवास) पूरा करेंगी। क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद उन्हें कोविड-19 जांच से गुजरना पड़ेगा। पुरुष टीम साउथैम्पटन में ही रुकेगी जबकि महिलाएं ब्रिस्टल चली जाएंगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारत व इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से 14 सितम्बर के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर 20 सदस्यीय टीम भेजी है। इसके अलावा दल में चार सुरक्षित खिलाड़ी भी रखे गए हैं। महिला वर्ग में टेस्ट व एक दिनी टीम की कमान मिताली राज संभालेंगी जबकि टी20 मुकाबलों के लिए अलग टीम का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है।

भारतीय पुरुष टीम रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, के.एल राहुल, ऋद्धिमान साहा।

स्टैंडबाई खिलाड़ी : अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान  व अर्जन नागवासवाला.

  • पुरुष टीम का दौरा कार्यक्रम –

18-22 जून : डब्ल्यूटीसी फाइनल बनाम न्यूजीलैंड (साउथैम्पटन)।

4-8 अगस्त : प्रथम टेस्ट बनाम इंग्लैंड (नाटिंघम)।

12-16 अगस्त : दूसरा टेस्ट बनाम इंग्लैंड (लंदन, लार्ड्स)।

25-29 अगस्त : तीसरा टेस्ट बनाम इंग्लैंड (लीड्स)।

2-6 सितम्बर : चौथा टेस्ट बनाम इंग्लैंड (लंदन, ओवल)।

10-14 सितम्बर : पांचवां टेस्ट बनाम इंग्लैंड (मैनचेस्टर)।

भारतीय महिला टीम 

टेस्ट और एक दिनी :  मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव।

टी20 :  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर।

  • महिला टीम का दौरा कार्यक्रम –

16-20 जून : एकमात्र टेस्ट बनाम इंग्लैंड (ब्रिस्टल)।

27 जून : पहला एक दिनी बनाम इंग्लैंड (ब्रिस्टल)।

30 जून : दूसरा एक दिनी बनाम इंग्लैंड (दिवा-रात्रि, टॉन्टन)।

3 जुलाई : तीसरा एक दिनी बनाम इंग्लैंड (वूस्टर)।

9 जुलाई : पहला टी20 बनाम इंग्लैंड (दिवा-रात्रि, नार्थैम्पटन)।

11 जुलाई : दूसरा टी20 बनाम इंग्लैंड (होव)।

15 जुलाई : तीसरा टी20 बनाम इंग्लैंड (दिवा-रात्रि, चेम्सफर्ड)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code