कोयला माफियाओं पर कसा गया शिकंजा, झारखंड और बंगाल में 40 से ज्यादा ठिकानों पर ED ने की छापेमारी
नई दिल्ली, 21 नवंबर। केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गुरुवार सुबह झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोल माफिया गिरोहों के खिलाफ एक विशाल सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसने दो राज्यों में हलचल मचा दी है। सूत्रों के अनुसार, 21 नवंबर की सुबह करीब 5:30 बजे झारखंड के 18 लोकेशंस और पश्चिम बंगाल के 24 से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। यह कार्रवाई हाल के वर्षों में कोल माफियाओं के खिलाफ सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक मानी जा रही है।
ED ने जुटाए अहम इलेक्ट्रॉनिक सबूत
जांच एजेंसी के अनुसार, शुरुआती तफ्तीश में ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस मिले हैं, जिनके आधार पर जांच का दायरा और बढ़ने वाला है। कोल माफियाओं के नेटवर्क का विस्तार कई राज्यों तक फैला है, जहां वे अवैध कोयला कारोबार का साम्राज्य चलाते थे।
बड़े माफिया और उनके आकाओं पर ED का शिकंजा
पश्चिम बंगाल में भी दबिश शुरू होते ही कोल माफियाओं में हड़कंप मच गया। माना जाता है कि इन माफियाओं के तार कई राजनीतिक और प्रभावशाली व्यक्तियों से जुड़े हुए हैं। सबसे बड़ी कार्रवाई कोलकाता के सॉल्टलेक में की गई, जहां रहने वाले आरोपी नरेंद्र खड़का के कोलकाता, दुर्गापुर और अन्य ठिकानों पर छापे पड़े। इसके अलावा, ED ने इन बड़े नामों के ठिकानों पर भी दबिश दी है। गौरतलब है कि कोयले के व्यापार में पहले भी कई तरह की अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं।
