भारत में कोरोना संकट: रिकवरी रेट 90% से ऊपर, सक्रिय मामलों की दर 9% से नीचे, मृत्यु दर और बढ़ी
नई दिल्ली, 27 मई। देश में व्याप्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच लगातार कम हो रही नए संक्रमितों की संख्या का असर है कि रिकवरी रेट बढ़कर 90 फीसदी से ऊपर 90.01% पहुंच गई है जबकि सक्रिय मामलों की दर नौ फीसदी से नीचे 8.84% तक जा गिरी है। हालांकि मृत्युदर और 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.15% हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर भारत में 2,11,298 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तो 2,83,135 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान कुल 3,874 लोगों की मौत हुई।
सक्रिय मामलों की संख्या 25 लाख से कम हुई
मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक संक्रमण के 2.73 करोड़ से ज्यादा कुल 2,73,69,093 केस मिल चुके हैं और उनमें 2.46 करोड़ से ज्यादा कुल 2,46,33,951 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं जबकि 3,15,235 लोगों की इस महामारी से मृत्यु हुई है। 24 घंटे के अंदर एक्टिव केस में 75,684 की गिरावट रही और अब यह संख्या 25 लाख से नीचे 24,19,907 हो गई है।
देश में अब तक 33.69 करोड़ से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग
इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी है कि 26 मई तक देशभर में कुल 33,69,69,352 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इस क्रम में बुधवार को दिनभर में कुल 21,57,857 लोगों की टेस्टिंग की गई।
एक दिन में 18.85 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण
दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत 26 मई को कुल 18,85,805 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इसके साथ ही देशभर में अब तक 20.26 करोड़ से ज्यादा 20,26,95,874 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।