भारत में कोरोना संकट : मृतकों की संख्या 75 दिनों बाद 1,000 से कम, एक्टिव केस गिरकर 5.73 लाख
नई दिल्ली, 28 जून। कोरोना संक्रमण के लगातार कम होते मामलों के बीच 75 दिनों बाद इस जानलेवा बीमारी से देश में मृतकों की संख्या एक हजार से कम दर्ज की गई जबकि सात दिनों के भीतर तीसरी बार 50 हजार से कम नए संक्रमित पाए गए। इसी क्रम में सक्रिय मामलों यानी इलाजरत मरीजों की संख्या भी गिरकर 5.73 लाख के करीब रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न जारी अद्यतन बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
सप्ताह में तीसरी बार 50 हजार से कम नए संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर 46,148 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके पूर्व 21 जून (42,640) और 25 जून (48,698) को भी 50 हजार से कम नए मरीज पाए गए थे। इसके सापेक्ष रविवार को 58,578 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 979 लोगों की मौत हुई। वर्ल्डोमीटर के अनुसार संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अंतिम बार एक हजार से कम मृतक संख्या गत 12 अप्रैल (884) को दर्ज की गई थी।
रिकवरी रेट 96.80%, सक्रियता दर 1.89 प्रतिशत
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 3.02 करोड़ से ज्यादा कुल 3,02,79,331 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 96.80 फीसदी की दर से 2.93 करोड़ से ज्यादा कुल 2,93,09,607 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं जबकि 1.31 प्रतिशत की दर से 3.96 लाख से ज्यादा कुल 3,96,730 मौतें हो चुकी हैं। सक्रिय मामलों में 13,409 की दैनिक गिरावट के बीच देश में अब 1.89 फीसदी की दर से कुल 5,72,994 मरीज इलाजरत हैं।
163 दिनों में 32.36 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीककरण
इस बीच कोरोना से बचाव के क्रम में इसी वर्ष 16 जनवरी से प्रारंभ टीकाकरण अभियान के तहत 163 दिनों में अब तक 32.36 करोड़ से ज्यादा कुल 32,36,63,297 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। हालांकि रविवार को अवकाश के कारण सिर्फ 17,21,268 लोगों को डोज दी गई। उधर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार रविवार को 15,70,515 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही 27 जून तक देश में 40.51 करोड़ से ज्यादा कुल 40,51,59,716 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।