विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखने पर विवाद, दिल्ली में 26 विपक्षी दलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली, 19 जुलाई। राष्ट्रीय राजधानी के बाराखंभा पुलिस स्टेशन में उन 26 विपक्षी दलों के खिलाफ बुधवार को शिकायत दर्ज की गई है, जिन्होंने मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी एकजुटता बैठक में अपने गठबंधन यूपीए को नया नाम INDIA दिया था। डॉक्टर अवनीश मिश्रा ने यह शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता डॉ. अवनीश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम रखने में INDIA शब्द का इस्तेमाल किया। यह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रभाव और छवि बनाने के लिए किया गया है, जो अनुचित है। शिकायतकर्ता ने इन पक्षों के खिलाफ आवश्यक काररवाई का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि बेंगलुरु में मंगलवार को आहूत 26 दलों की विपक्षी एकता बैठक के दौरान गठबंधन का नामकरण किया गया। बताया जाता है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन का यह नाम सुझाया था, जिसपर अन्य दलों ने सहमति जताई।
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” हम एक साथ आए हैं और विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की है। एक स्वर से लोगों ने आज अपनाए गए प्रस्ताव का समर्थन किया। हमारे गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ होगा। सभी ने एक स्वर में इस प्रस्ताव का समर्थन किया।’’