
उत्तराखंड : भाजपा विधायक आशा नौटियाल के ‘केदारनाथ में गैर-हिन्दुओं पर प्रतिबंध’ वाले बयान पर छिड़ा विवाद
देहरादून, 16 मार्च। उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक आशा नौटियाल की केदारनाथ मंदिर में गैर-हिन्दुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की टिप्पणी ने विवाद को जन्म दे दिया है। उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा नेताओं को सनसनीखेज बयान देने की आदत है।
केदारनाथ धाम की विधायक हैं आशा नौटियाल
दरअसल, आशा नौटियाल ने आरोप लगाया, ‘कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।‘ जब उनसे पूछा गया कि क्या कुछ लोग क्षेत्र में मांस, मछली और शराब परोस रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इसका पता उचित जांच के बाद ही चल सकेगा।
धाम की छवि खराब करने वालों के प्रवेश पर रोक लगा देनी चाहिए
उन्होंने कहा, ‘यदि कुछ लोग केदारनाथ धाम की छवि को खराब करने वाली कोई हरकत कर रहे हैं, तो उनके प्रवेश पर रोक लगा दी जानी चाहिए। वे निश्चित रूप से गैर-हिन्दू हैं, जो बाहर से आते हैं और धाम को बदनाम करने के लिए ऐसी गतिविधियों में शामिल होते हैं।’
नौटियाल ने बताया कि इस मामले पर हाल ही में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्थानीय अधिकारियों और निवासियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कुछ प्रतिभागियों ने सुझाव दिया कि कुछ गैर-हिंदू व्यक्ति केदारनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोका जाना चाहिए।
हरीश रावत बोले – ‘सनसनीखेज टिप्पणी करना भाजपा नेताओं की आदत’
नौटियाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, “सनसनीखेज टिप्पणी करना भाजपा नेताओं की आदत है। उत्तराखंड एक ‘देवभूमि’ है और आप कब तक हर चीज को धर्म से जोड़ेंगे? वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास लोगों को बताने के लिए कुछ नहीं है।”
चार धाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर शुरू होगी
उल्लेखनीय है कि चार धाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर शुरू होगी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खोले जाएंगे।