छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव – टीएस सिंह देव बनाए गए उप मुख्यमंत्री
नई दिल्ली, 28 जून। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में इसी वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव चला और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सहयोगी के रूप में कैबनेट मंत्री टीएस सिंह देव उप मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ में सिंह देव को उप मुख्यमंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है।
सीएम भूपेश बघेल ने सिंह देव को दी बधाई
गौर करने वाली बात तो यह है कि राज्य में 2018 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद से ही टीएस सिंह देव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच मतभेद चल रहे हैं। फिलहाल भूपेश बघेल ने शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले का स्वागत किया है और एक ट्वीट के जरिए अपने नायब टीएस सिंह देव को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘हैं तैयार हम। महाराज साहब को उप मुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।’
हैं तैयार हम.
महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ. @TS_SinghDeo pic.twitter.com/1sRZqsEU2W— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 28, 2023
छत्तीसगढ़ में पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर पार्टी का मंथन
इसके पूर्व कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा राज्य के लिए पार्टी की प्रभारी कुमारी शैलजा और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए।
आज दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @kharge जी, हमारे नेता श्री @RahulGandhi जी, संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी @kumari_selja जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @MohanMarkamPCC जी एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में "नवा छत्तीसगढ़"… pic.twitter.com/sBCbBQKQRf
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 28, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले – ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़.. यह हमारे लिए नया नारा नहीं’
बैठक की अध्यक्षता करते हुए खड़गे ने कहा कि पार्टी के सदस्य छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करेंगे। खड़गे ने एक ट्वीट में कहा, ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है। छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा।’
'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़'
ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है।
छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा।
हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में… pic.twitter.com/9zifeUekMm
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 28, 2023
खड़गे ने कहा, ‘हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे।’ बैठक के दौरान कांग्रेस की आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख मोहन मरकाम और टीएस सिंह देव सहित कई मंत्री भी बैठक में मौजूद थे।
बैठक के बाद बघेल ने ट्वीट किया, ‘नवा छत्तीसगढ़ के मॉडल से जनता के जीवन में आ रहे बदलाव एवं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम चर्चा हुई।’ इसके साथ ही उन्होंने ‘हैं तैयार हम’ का हैशटैग भी इस्तेमाल किया।