
कांग्रेस की अब जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की योजना, शीर्ष नेताओं की बैठक में हुआ फैसला
नई दिल्ली, 18 मार्च। लोकसभा के बाद विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में लगातार पराजयों के बीच देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस ने अब जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का कांग्रेस की योजना बनाई है। इसी सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों और प्रभारियों की बैठक आहूत की गई थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया।
LIVE: Media byte by Shri @Jairam_Ramesh and Shri @MukulWasnik in New Delhi. https://t.co/eAtOHo3gGT
— Congress (@INCIndia) March 18, 2025
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बैठक के बाद इसके मकसद के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘आज बैठक में कांग्रेस के अधिवेशन पर लंबी चर्चा हुई, जो आठ और नौ अप्रैल को अहमदाबाद में होने जा रहा है। आठ अप्रैल को अहमदाबाद में ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी और अगले दिन एआईसीसी का अधिवेशन होगा।‘
जयराम रमेश ने कहा, ‘इसके अलावा 27 मार्च, 28 मार्च और तीन अप्रैल को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी भवन में देश के सभी जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक कई वर्षों के बाद हो रही है। मुझे लगता है कि 16 साल के बाद हो रही इस बैठक का मकसद डीसीसी को और मजबूत बनाना है।’