एमपी विधानसभा का बजट सत्र : बीबीसी के खिलाफ संकल्प के मामले में कांग्रेस का बहिर्गमन
भोपाल, 14 मार्च। बीबीसी की ओर से एक वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) जारी करने के बाद इसके खिलाफ मध्य प्रदेश विधानसभा में संकल्प (निंदा प्रस्ताव) ध्वनिमत से पारित होने के एक दिन बाद आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाते हुए बहिर्गमन किया।
प्रश्नकाल प्रारंभ होते ही विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह ने आसंदी की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि सदन में सोमवार को बीबीसी के खिलाफ एक संकल्प लाया गया है, जो नियमों के तहत नहीं है। यह संकल्प सर्वसम्मति से भी पारित नहीं किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह इस कृत्य की निंदा करते हैं। इस मुद्दे पर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में भी चर्चा नहीं हुई।
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संबंधित संकल्प सदन ने ध्वनिमत से पारित हुआ है। इस अवसर पर विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य और नेता प्रतिपक्ष भी स्वयं मौजूद थे। यह संकल्प लाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य शैलेंद्र जैन ने कहा कि संकल्प पेश किए जाते समय पूरा सदन मौजूद था।
हल्के शाेरगुल के बीच नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह तानाशाहीपूर्ण रवैया लगता है और वे इसका विरोध करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बहिर्गमन की घोषणा की और कांग्रेस सदस्यों ने बहिर्गमन कर दिया। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने स्पष्ट किया कि संकल्प ‘हां की जीत’ (ध्वनिमत) के आधार पर पारित हुआ है।
दरअसल बीबीसी ने एक वृत्तचित्र जारी किया है, जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने सख्त आपत्ति जतायी है। इसी सिलसिले में बीबीसी के खिलाफ भाजपा सदस्य शैलेंद्र जैन ने एक संकल्प (निंदा प्रस्ताव) सदन में सोमवार को पेश किया। इसमें बीबीसी के खिलाफ काररवाई की मांग भी की गई है।
इसके बाद सदन में प्रश्नकाल हुआ। इसके उपरांत शून्यकाल में एक सदस्य प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को रात्रि में सड़कों पर चलने वाले ट्रेक्टर ट्रालियों पर रेडियम की पट्टी लगाना अनिवार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ट्रेक्टर ट्राली खराब होने की स्थिति में संबंधित चालक ट्राली रास्ते में ही छोड़ देते हैं और उसमें रेडियम पट्टी आदि नहीं होने से अंधेरे में वहां से गुजरने वाले वाहनों को ट्राली दिखायी नहीं देतीं। इस वजह से अक्सर सड़क हादसे होते हैं। ऐसा ही हादसा राजगढ़ जिले में हुआ, जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गयी। इसलिए ट्राली पर रेडियम लगाना अनिवार्य किया जाना चाहिए।