यूपी चुनाव : कांग्रेस ने सोनिया व मनमोहन सहित 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
नई दिल्ली, 24 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को अपनी साख से जोड़ चुकीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मदद के लिए पार्टी ने कांग्रेस अधयक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व कांग्रेस अध्य राहुल गांधी सहित कुछ दिग्गज स्टार प्रचाकों की लिस्ट जारी की है, जो जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे।
प्रचारकों की सूची में कन्हैया कुमार और हार्दिक पटेल भी शामिल
कांग्रेस पार्टी ने यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जिसमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, स्वयं प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता सचिन पायलट, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल सहित और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू को दूर रखा गया
फिलहाल इस लिस्ट में आश्चर्यजनक तरीके से पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू शामिल नहीं किया गया है जबकि सिद्धू भाषण की अपनी अच्छी खासी कला मसलन – ‘ठोक ताली’ जैसे जुमलों से जनता को आकर्षित करने में काफी हद तक सफल रहते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि पंजाब चुनाव और अंदरखाने की खींचतान के कारण सिद्धू को यूपी से दूर रखा गया है।