1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस ने हिमंत बिस्वा सरमा पर लगाए घोटाले के गंभीर आरोप, असम के सीएम का इनकार
कांग्रेस ने हिमंत बिस्वा सरमा पर लगाए घोटाले के गंभीर आरोप, असम के सीएम का इनकार

कांग्रेस ने हिमंत बिस्वा सरमा पर लगाए घोटाले के गंभीर आरोप, असम के सीएम का इनकार

0
Social Share

नई दिल्ली, 13 सितम्बर। कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर घोटाले के गंभीर आरोप लगाए हैं और सीएम की पत्नी रिंकी भुइंया सरमा द्वारा संचालित कम्पनी को किसानों के हक का 10 करोड़ रुपये अनुदान दिए जाने का आरोप लगाते कुछ सवाल पूछे हैं। हालांकि हिमंत सरमा ने इसके कुछ घंटे बाद ही सारे आरोपों को खारिज कर दिया।

हिमंत की पत्नी द्वारा संचालित कम्पनी को किसानों के हक का 10 करोड़ का अनुदान

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पूछा, “असम CM की पत्नी द्वारा संचालित कम्पनी को किसानों के हक का 10 करोड़ रुपया अनुदान दिया जाता है। क्या किसानों का पैसा डबल करने का यही मॉडल है? हमारे देश का किसान खेती से रोजाना 27 रुपये कमा रहा है, वहीं दूसरी तरफ किसान संपदा योजना के तहत 10 करोड़ का ग्रांट दे दिया जाता है। ऐसी सुविधा देश के बाकी लोगों को कब मिलेगी? क्या ये ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ का मॉडल है?”

गौरव वल्लभ ने आगे कहा, “सीएम की पत्नी की कम्पनी ‘प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ खुद को नार्थ ईस्ट का मीडिया चैनल बताती है। लेकिन जब असम के मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ लेते हैं, उसके कुछ ही महीने बाद यह कम्पनी 50 बीघा कृषि भूमि खरीदती है। महज कुछ दिनों बाद यही कृषि भूमि, इंडस्ट्रियल भूमि में बदल जाती है। फिर यह कम्पनी भारत सरकार की ‘प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना’ में आवेदन करती है कि वह फूड प्रोसेसिंग का काम करेगी, जिसके लिए उसे 10 करोड़ रुपये का अनुदान भी दे दिया जाता है।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “मुझे यह समझ नहीं आया कि मीडिया चैनल वाले भी अचानक से कृषि प्रोसेसिंग के लिए अनुदान ले सकते हैं? इस पूरी प्रक्रिया की जो गति थी, यदि उसी गति से हमारे यहां काम होने लगे तो ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में हमारे स्तर पर कोई नहीं आ सकता।”

गौरव वल्लभ ने कहा कि सबसे पहले कृषि भूमि खरीदो, फिर उसे इंडस्ट्रियल लैंड में कन्वर्ट करा दो। जो कम्पनी ये सब काम कराती है, वो मोदी सरकार से 10 करोड़ रुपये का अनुदान भी ले लेती है। ये सुनकर बस यही याद आता है- What an Idea Sir ji! हालांकि, ये आइडिया सबके लिए नहीं है। इसके लिए आपको भाजपा का मुख्यमंत्री या उसके परिवार का सदस्य होना पड़ेगा।

हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोपों से किया इनकार

फिलहाल कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने गुवाहाटी में कहा, ‘मैं इस बात से पूरी तरह इनकार करता हूं और दोहराता हूं कि मेरी पत्नी जिस कम्पनी प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी हैं, उसे भारत सरकार से कोई सब्सिडी नहीं मिली है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code