1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए जारी किया ‘उन्नति विधान’ – बिजली बिल हाफ, किसानों का कर्ज 10 दिनों में माफ
कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए जारी किया ‘उन्नति विधान’ – बिजली बिल हाफ, किसानों का कर्ज 10 दिनों में माफ

कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए जारी किया ‘उन्नति विधान’ – बिजली बिल हाफ, किसानों का कर्ज 10 दिनों में माफ

0
Social Share

नई दिल्ली, 9 फरवरी। कांग्रेस पार्टी की महासचिव और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी मंगलवार को ‘उन्नति विधान’ के नाम से कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया। मेनिफेस्टो के इस तीसरे हिस्से को भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया ने जनता के बीच जाकर तैयार किया है।

प्रियंका बोलीं – दूसरी पार्टी की तरह अन्य पार्टी के सुझाव नहीं डाले

प्रियंका गांधी ने इस अवसर पर आहूत मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। इन मुद्दों को तीनों घोषणापत्रों में शामिल किया गया है। तीनों घोषणापत्रों में शामिल बातें लोगों से बात करने के बाद ली गई हैं। साथ ही दूसरी पार्टी की तरह अन्य पार्टी के सुझाव अपने घोषणापत्र में नहीं डाले हैं।

कांग्रेस के घोषणा पत्र का यह तीसरा हिस्सा है

दरअसल, यह कांग्रेस के घोषणापत्र का तीसरा हिस्सा है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए ‘युवा विधान’ और महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’ घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। पार्टी का दावा है कि उनके नेताओं ने जनता के मुद्दों को समझा है और उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया है।

उन्नति विधानकी खास बातें

  • किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा, सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर ऐसा होगा।
  • 2500 रुपये में गेंहू व धान तथा 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा।
  • बकाया बिजली बिल माफ होगा।
  • कोरोना की आर्थिक मार झेलने वाले परिवार को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।
  • 20 लाख सरकारी रोजगार दिलाएंगे, पूरा खाका तैयार है, 12 लाख सरकारी पद खाली, बीजेपी सरकार ने भर्ती नहीं की।
  • 40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे।
  • कोई भी बीमारी होगी तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त।
  • आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर 3 हजार का मुआवजा।
  • गोधन योजना के तहत गोबर को 2 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा।
  • मध्यम वर्ग को किफायती आवास देंगे।
  • ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाएंगे।
  • कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा।
  • स्कूल फीस को बढ़ने से रोकेंगे।
  • शिक्षकों के खाली दो लाख पद भरे जाएंगे।
  • तदर्थ शिक्षकों, शिक्षामित्रों को अनुभव अनुसार नियमित किया जाएगा।
  • कारीगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट।
  • पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद में एक सीट।
  • पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करेंगे।
  • दिव्यांग लोगों के लिए 3 हजार रुपये का मासिक पेंशन।
  • मुहिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपथ में पोस्टिंग की अनुमति देंगे।

इस मौके पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि आने वाले समय में जनता को क्या लाभ दे सकते हैं, यह घोषणा पत्र में विस्तार से लिखा गया है। उन्होंने कहा, ‘घोषणापत्र सभी पार्टियां निकलती हैं। लेकिन हमारा प्रयास रहता है कि घर बैठे इसे बनाएं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code