कांग्रेस ने चुनावी राज्यों के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक, डीके शिवकुमार समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
नई दिल्ली, 2 दिसम्बर। चुनावी राज्यों के परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है। इस क्रम में पार्टी ने शनिवार को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधायक दल की बैठकों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए।
देश की सबसे पुरानी पार्टी ने राजस्थान में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वासनिक और शकील अहमद खान को दी है। वहीं मध्य प्रदेश में पार्टी ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पृथ्वीराज चह्वाण, राजीव शुक्ला और चंद्रकांत हंडोरे को जिम्मेदारी सौंपी है।
Congress appoints Observers to coordinate the meetings of the Congress Legislature Party in Rajasthan, Telangana, Madhya Pradesh, and Chhattisgarh ahead of assembly election results in these states tomorrow. pic.twitter.com/zkqAi7phKa
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2023
तेलंगाना में सीएम डीके शिवकुमार को मिली जिम्मेदारी
तेलंगाना में पर्यवेक्षक के तौर पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, दीपा दासमुंशी, डॉ. अजॉय कुमार, के मुरलीधरन और केजे जॉर्ज नियुक्त किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक के रूप में अजय माकन, रमेश चेन्निथला और प्रीतम सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।
अजय माकन बोले – कांग्रेस की बढ़त भाजपा पर 10 फीसदी से ज्यादा होगी
इस बीच कांग्रेस के बड़े नेता अजय मकान ने कहा, ‘हमारी ही जीत होगी। कल वोटों की गिनती है। कांग्रेस की बढ़त भाजपा पर 10 फीसदी से ज्यादा होगी। ये ही कारण है कि सभी एग्जिट पोल कांग्रेस को जिता रहे हैं।’
राहुल गांधी ने दिए सतर्क रहने के निर्देश
वहीं कांग्रेस के सूत्रों का कहना है पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ डिजिटल बैठक की और उन्हें सतर्क रहने को कहा।