हांगझू एशियाई खेल : ज्योति सुरेखा व ओजस की अगुआई में कंपाउंड तीरंदाजों ने जीते 2 स्वर्ण सहित 4 पदक
हांगझू, 7 अक्टूबर। एशियाई खेलों में तीरंदाजी स्पर्धा के अंतिम दिन भी भारतीय कंपाउंड धनुर्धरों का जलवा कायम रहा और ज्योति सुरेखा वेन्नम व ओजस प्रवीण देवताले की अगुआई में देश ने दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य सहित चार पदक अपनी झोली में डाले।
5 स्वर्ण सहित 9 पदकों के साथ भारतीय धनुर्धरों का अभियान संपन्न
ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस प्रवीण देवताले ने क्रमशः महिला और पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। पुरुष एकल फाइनल तो पहले ही भारत का घरेलू मामला बन चुका था, जहां ओजस ने हमवतन अभिषेक वर्मा को हराया। अभिषेक को रजत पदक मिला। उधर महिला व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में अदिति गोपीचंद ने कांस्य पदक जीता।
🚨Medal Alert🚨
19th Asian Games – Hangzhou, ChinaIndia dominating Archery and how! 🇮🇳
Ojas Pravin Deotale and Abhishek Verma occupy the first two positions on the podium 🥇🥈Congratulations to #TeamIndia 🇮🇳#cheer4india#JitegaBharat#BharatAtAG22#indianArchery pic.twitter.com/QJCLMcCDp5
— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) October 7, 2023
एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इसके साथ ही भारतीय तीरंदाजों ने हांगझू एशियाई खेलों में पांच स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य सहित नौ पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया। यह एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने 2014 में इंचियोन एशियन खेलों में एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था।
कंपाउंड कैटगरी में क्लीन स्वीप, ज्योति व ओजस की हैट्रिक के बीच सभी 5 स्वर्ण जीते
खास बात यह रही कि भारतीय तीरंदाजों ने कंपाउंड कैटगरी में दांव पर लगे सभी पांच स्वर्ण पदक जीतने के साथ क्लीन स्वीप कर दिया। इसमें ज्योति सुरेखा वेन्नम व ओजस देवतेल की गोल्डन तिकड़ी शामिल है। इस प्रकार भारत के कुल नौ पदकों में सात कंपाउंड तीरंदाजों ने अपने नाम किए।
🚨Medal Alert🚨
19th Asian Games – Hangzhou, China#Compound #Women #IndividualV. Jyothi Surekha 🇮🇳 win the Gold Medal by defeating Chaewon So 🇰🇷 in final
[🇮🇳149-145🇰🇷]Congratulations to #TeamIndia 🇮🇳#cheer4india#JitegaBharat#BharatAtAG22#indianArchery#19thAsianGames pic.twitter.com/WrZe3SwyaZ
— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) October 7, 2023
ज्योति ने व्यक्तिगत फाइनल में कोरियाई तीरंदाज को शिकस्त दी
27 वर्षीय भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने आज दिन की शुरुआत की और महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा के फाइनल में दक्षिण कोरिया की चेवोन सो को 149-145 से हराकर तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले वह महिला और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में भी स्वर्ण पदक जीतने वाली टीमों का हिस्सा थीं।
इसके पूर्व कांस्य पदक के मुकाबले में अदिति गोपीचंद स्वामी ने इंडोनेशिया की रतिह जिलीजाती फादली को 146-140 से हराकर इन खेलों का दूसरा पदक अपने नाम किया। अदिति ने ज्योति सुरेखा वेन्नम और परनीत कौर के साथ मिलकर महिला टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
🚨Medal Alert🚨
19th Asian Games – Hangzhou, China#Compound #Women #Individual@archer_aditi 🇮🇳 win the🥉Bronze Medal by defeating Ratih Z. Fadhly 🇮🇩 in final [146-140]
Congratulations to #TeamIndia 🇮🇳#cheer4india#JitegaBharat#BharatAtAG22#IndianArchery#19thAsianGames pic.twitter.com/tZ10OWfEW8
— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) October 7, 2023
ओजस से फाइनल में अभिषेक दो अंकों से हारे
दिन की अंतिम स्पर्धा यानी पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत फाइनल में ओजस प्रवीण देवताले ने हमवतन अभिषेक वर्मा को 149-147 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि अभिषेक वर्मा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। ओजस इससे पहले ज्योति सुरेखा के साथ मिश्रित टीम और फिर पुरुष टीम स्पर्धाओं में भी स्वर्ण पदक जीतने वाली टीमों का हिस्सा थे।
रिकर्व स्पर्धाओं में भारत एक रजत सहित दो पदक जीत सका
इसके पूर्व शुक्रवार को ओलम्पियन अतानु दास, धीरज बोम्मदेवरा और तुषार शेल्के की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने रजत पदक जीता था जबकि अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर की महिला रिकर्व टीम ने कांस्य पदक जीता था। व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में कोई भी भारतीय तीरंदाज पदक राउंड तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सके। अतानु दास-अंकिता भकत की मिश्रित टीम क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी।