1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टोक्यो पैरालंपिक का रंगारंग उद्घाटन, टेक चंद भारतीय दल के ध्वजवाहक
टोक्यो पैरालंपिक का रंगारंग उद्घाटन, टेक चंद भारतीय दल के ध्वजवाहक

टोक्यो पैरालंपिक का रंगारंग उद्घाटन, टेक चंद भारतीय दल के ध्वजवाहक

0
Social Share

टोक्यो, 24 अगस्त। जापानी राजधानी टोक्यो के ओललंपिक स्टेडिडम में मंगलवार की शाम 16वें पैरालंपिक खेलों का रंगारंग उद्घाटन हुआ। बीते पखवारे ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की सफल मेजबानी कर चुका टोक्यो इसके साथ ही दो बार पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन गया है। यहां 57 वर्ष पहले भी पैरालंपिक खेलों का आयोजन किया जा चुका है।

उद्घाटन समारोह विविधता और समावेश के प्रतीक ‘पैरा एयरपोर्ट’ पर सेट किया गया। इसकी शुरुआत एक वीडियो के साथ हुई, जिसमें पैरा एथलीटों की ताकत को दर्शाया गया. वीडियो के खत्म होते ही ‘पैरा एयरपोर्ट’ के कर्मियों की तरह पोशाक में  रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया, जिसके बाद स्टेडियम के ऊपर आतिशबाजी का शानदार नजारा दिखा।

 

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स और जापान के सम्राट नारुहितो का स्टेडियम में स्वागत किया गया, जिसके बाद चार बार के ओलंपिक फ्रीस्टाइल कुश्ती चैम्पियन काओरी इको और कार्यकर्ता ताकुमी अस्तानी सहित छह व्यक्ति जापान के ध्वज को मंच पर लेकर आए।

मार्च पास्ट में 17वें नंबर पर आया भारतीय दल

मार्च पास्ट में सबसे पहले मेजबान जापान के राष्ट्रीय ध्वज को स्टेडियम में लाया गया। भारतीय दल 17वें नंबर पर था। भाला फेंक खिलाड़ी टेक चंद भारतीय दल के ध्वजवाहक थे।

पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामना

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामना दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे यकीन है कि हमारा पैरालंपिक दल अपना सर्वश्रेष्ठ देगा और दूसरों को प्रेरित करेगा।’

163 देशों के 4,500 खिलाड़ी जोर आजमाएंगे

दुनियाभर के 163 देशों के लगभग 4,500 खिलाड़ी पांच सितम्बर तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों में 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। भारत की तरफ से 54 खिलाड़ियों का अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है। भारतीय खिलाड़ी नौ अलग-अलग खेलों में के लिए जोर आजमाएंगे।

इन वैश्विक खेलों के मौजूदा सत्र में रिकॉर्ड 4,403 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। पिछला रिकॉर्ड 2016 के रियो खेलों में बना था, जहां 4,328 खिलाड़ियों हिस्सेदारी की थी। टोक्यो खेलों में 2,550 पुरुष और 1,853 महिला खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code