1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. कर्नाटक : सिद्धारमैया के ‘शपथ ग्रहण’ समारोह में शामिल होंगे 8 राज्यों के सीएम
कर्नाटक : सिद्धारमैया के ‘शपथ ग्रहण’ समारोह में शामिल होंगे 8 राज्यों के सीएम

कर्नाटक : सिद्धारमैया के ‘शपथ ग्रहण’ समारोह में शामिल होंगे 8 राज्यों के सीएम

0
Social Share

बेंगलुरु, 18 मई। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में 20 मई को कांग्रेस नेता सिद्धारमैया शपथ लेंगे जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम का पदभार संभालेंगे। राज्य की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही कर्नाटक कांग्रेस की ओर से पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को निमंत्रण भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिन मुख्यमंत्रियों को न्यौता भेजा गया है, उनमें भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़), अशोक गहलोत (राजस्थान), सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल प्रदेश), हेमंत सोरेन (झारखंड), एमके स्टालिन (तमिलनाडु), नीतीश कुमार (बिहार), ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल) और नवीन पटनायक (ओडिशा) शामिल हैं

अखिलेश, पवार, उद्धव, तेजस्वी और फारूख अब्दुल्ला को भी भेजा गया न्यौता

समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को भी आमंत्रित किया गया है। राज्य  में नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 मई को बेंगलुरु में दोपहर 12.30 बजे होगा।

केजरीवाल व केसीआर को अब तक आमंत्रण नहीं, ममता की भागीदारी पर संदेह

बताया जा रहा है कि अभी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव को न्यौता भेजने पर विचार चल रहा है। हालांकि पता यह भी चला है कि ममता बनर्जी इस समारोह में शामिल नहीं होंगी। वह अपने किसी प्रतिनिधि को भेजेंगी।

सिद्धारमैया व शिवकुमार ने राज्यपाल से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया

इस बीच सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की अगुआई में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार की देर रात राजभवन जाकर राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मुलाकात की और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। देर शाम कांग्रेस विधायक दल द्वारा औपचारिक रूप से सिद्धारमैया को अपना नेता चुने जाने के बाद यह मुलाकात हुई। राज्यपाल ने उनके दावे को स्वीकार करते हुए उन्हें शनिवार (20 मई) को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया।

गौरतलब है कि 75 वर्षीय सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे। वह 2013 से 2018 तक राज्य के सीएम रह चुके हैं। हाल ही में संपन्न हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 विधानसभा सीटों में 135 सीटें अपने नाम की है जबकि सत्ता गंवाने वाली भाजपा के हाथ केवल 66 सीटें हाथ लगीं और तीसरे नंबर पर जेडीएस रही, जिसे 19 सीटें मिली हैं।

गौरतलब है कि 75 वर्षीय सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे। वह 2013 से 2018 तक राज्य के सीएम रह चुके हैं। हाल ही में संपन्न हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 विधानसभा सीटों में 135 सीटें अपने नाम की है जबकि सत्ता गंवाने वाली भाजपा के हाथ केवल 66 सीटें हाथ लगीं और तीसरे नंबर पर जेडीएस रही, जिसे 19 सीटें मिली हैं।

कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं परमेश्वर खड़गे के बेटे प्रियांक समेत ये 9 चेहरे

इस बीच प्रस्तावित कैबिनेट की जो तस्वीर सामने आ रही है, उसमें सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के अलावा कद्दावर नेता जी. परमेश्वरन व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे सहित नौ चेहरे शामिल हो सकते हैं। इनमें जी परमेश्वर, एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज, प्रियांक खड़गे, रूप शशिधर, बीआर रेड्डी, तनवीर सेट, लक्ष्मण सावदी और कृष्णा बायरे गौड़ा के नाम शामिल हैं।

 

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code