सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना – ‘जिन्हें 80 सीटों पर नहीं मिले प्रत्याशी, वे नहीं समझ पाएंगे 400 पार का रहस्य’
गोरखपुर, 29 मई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम यहां सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें यूपी में 80 सीटों पर लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिले, वो चार सौ पार के रहस्य को नहीं समझ पाएंगे। आज पूरे देश की एक ही आवाज है कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार। सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में भव्य रोड शो के दौरान विभिन्न मीडिया चैनलों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।
‘अबकी बार 400 पार’
गोरखपुर में आयोजित रोड शो… https://t.co/xsB4PMModG
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 29, 2024
2014 और 2019 का रिकॉर्ड भी इस बार टूटेगा
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से अराजकता की ओर बढ़ चुकी है। पंजाब भारत की सुरक्षा का मुख्य आधार रहा है। पंजाब में अराजकता फैलाने वाली सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि भाजपा 2014 और 2019 का रिकॉर्ड भी इस बार तोड़ देगी।
उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने जो कहा है, वो करके दिखाया है। हमने अपने संकल्प पत्र में जिन बातों को कहा है, उसे 100 प्रतिशत लागू करेंगे। समान नागरिक संहिता हमारी प्राथमिकता है। इस बार यूपी में 80 बनेगा आधार और अबकी बार 400 पार।’
संविधान को इंडी गठबंधन से खतरा
सीएम ने कहा कि विपक्ष चारों खाने चित होकर अपनी हार मान चुका है। अब उसके पास जनता को गुमराह करने का एकमात्र साधन बचा है। कांग्रेस और सपा सहित पूरा इंडी गठबंधन आरक्षण विरोधी है। संविधान को इनसे खतरा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम आरक्षण पूरी तरह से असंवैधानिक है। बाबा साहब ने संविधान सभा और उसके बाद भी कई बार धर्म के आधार पर आरक्षण को राष्ट्रीय अखंडता के लिए चुनौती बताया था।
महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन नगरी ने भरी हुंकार- अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।
इस असीम उत्साह और जनसमर्थन के लिए गोरखपुर वासियों का हार्दिक आभार! pic.twitter.com/QjinRNiZ7A
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 29, 2024
बचे हुए माफिया का भी हो जाएगा सफाया
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी लगभग माफिया मुक्त हो चुका है, लेकिन कहीं कुछ बच गए हैं तो उनका भी सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यूपी माफिया की भूमि नहीं थी, बल्कि यह तो महोत्सवों की भूमि है। ये भूमि ईश्वरीय अवतारों की है, इसलिए यूपी को माफिया मुक्त करना हमारा संकल्प था और हमें प्रसन्नता है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को माफिया मुक्त कर दिया है। सपा सरकार के समय माफिया तत्वों को पाला गया था, ऐसे में आज ये माफिया का महिमामंडन कर रहे हैं। इनकी असलियत जनता जान चुकी है।’
इंडी गठबंधन एक बार फिर मुंह की खाएगा
सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इंडी गठबंधन भानुमति का पिटारा है। ये कभी एक साथ नहीं रह सकते। बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी आमने-सामने हैं। यही हाल पंजाब में भी है, जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जनता को इनकी हकीकत पता है और इंडी गठबंधन एक बार फिर मुंह की खाएगा।