
महाकुम्भ 2025 : सीएम योगी ने कैबिनेट के अपने सहयोगी मंत्रियों संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी
महाकुम्भ नगर, 22 जनवरी। प्रयागराज महाकुम्भ में आज हुई यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएमद्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित मंत्रिमंडल के अपने सभी सहयोगी मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया। संगम में स्नान के उपरांत सीएम योगी ने मां गंगा का पूजन-अर्चन व आरती का पुण्य लाभ अर्जित किया।
प्रयागे तु नरो यस्तु माघस्नानं करोति च।
न तस्य फलसंख्यास्ति शृणु देवर्षिसत्तम।।महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान… https://t.co/SrkEhXNsU6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः।
तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ… pic.twitter.com/W9er56u5FD
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
मुख्यमंत्री योगी ने इस पल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए आस्था और भारतीय संस्कृति की महिमा का उल्लेख किया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘महाकुम्भ 2025 के महासमागम में त्रिवेणी संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी का कल्याण करें।’ स्नान के बाद मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने संगम पर पूजा-अर्चना की और प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया।
नमामि गङ्गे तव पादपङ्कजं
सुरासुरैर्वन्दितदिव्यरूपम्।
भुक्तिं च मुक्तिं च ददासि नित्यं
भावानुसारेण सदा नराणाम्।।आज प्रयागराज में मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ 'विष्णुपदी' माँ गंगा का पूजन-अर्चन एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जय माँ गंगे! pic.twitter.com/Kz5bpLWJoo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
तीर्थराज प्रयाग में पावन संगम तट पर पूजन एवं आरती… https://t.co/L735Ga0RBB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
महाकुम्भ में कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले
इससे पहले सीएम योगी ने महाकुम्भ में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी। बैठक के बाद सीएम योगी ने घोषणा की कि हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही, प्रदेश में 62 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और 5 नवाचार, आविष्कार और प्रशिक्षण केंद्र भी खोले जाएंगे।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस और डिफेंस और रोजगार नीति को फिर से नया रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और डिफेंस और रोजगार नीति के 5 साल पूरे हो चुके हैं। इसे नवीनीकृत किया जाएगा। साथ ही, निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई प्रोत्साहन योजनाएं भी शुरू की जाएंगी।’