पीएम मोदी व भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मिलने दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल पर फैसले की उम्मीद
लखनऊ, 13 मार्च। यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई सरकार की गठन को लेकर होमवर्क करने के बाद आज दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पांच वर्ष तक सरकार चलाने के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार भाजपा की ताजपोशी की तैयारी में लगे हैं। एक्टिंग सीएम योगी का दिल्ली प्रवास दो दिनों का माना जा रहा है।
पीएम नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ आज दिल्ली की बैठक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख के साथ नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों तथा डिप्टी सीएम के नाम तय होने हैं। इस मिशन के लिए भी उन्होंने लखनऊ में शनिवार को होमवर्क किया। योगी रविवार को करीब नौ बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड करने के बाद नई दिल्ली के यूपी सदन पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ का सबसे पहले बीएल संतोष से मिलने का कार्यक्रम है। तीन बजे वह उप राष्ट्रपति एम.वैंकैया नायूड से मिलेंगे। पांच बजे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगे। छह बजे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद रात में आठ बजे रक्षा मंत्री तथा लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से मिलेंगे। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तथा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों के शपथ की तारीख तय होगी। इतना ही नहीं प्रदेश में दो उप मुख्यमंत्री तथा कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर भी मुहर लगेगी।