1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. कानपुर हादसे के पीड़ितों से मिले सीएम योगी, कहा – जागरूकता ही बचाव
कानपुर हादसे के पीड़ितों से मिले सीएम योगी, कहा – जागरूकता ही बचाव

कानपुर हादसे के पीड़ितों से मिले सीएम योगी, कहा – जागरूकता ही बचाव

0
Social Share

कानपुर, 2 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात कानपुर जिले में हुई दो भीषण सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों से रविवार को यहां हैलट अस्पताल में मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम ली और प्रदेश वासियों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता ही सड़क हादसों से बचने का एकमात्र उपाय है, इसलिए लोग मालवाहक वाहनों से यात्रा कदापि न करें।

सीएम योगी ने अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने दोनों सड़क हादसों के घायलों से मिलकर हाल चाल जाना। उन्होंने कहा कि सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं। कल देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की जान चली गई। उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि शोक संतप्त परिवारों के साथ उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।

ज्ञात हो कि कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में कल रात ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुए हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बतायी गई है। वहीं, चकेरी थाना क्षेत्र में आज तड़के एक लोडर में सवार होकर विंध्याचल धाम जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के पांच लोग मारे गए और दस अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “दूसरी दुखद घटना आज तड़के 3 बजे हुई है। इसमें विंध्याचल धाम की ओर प्रस्थान कर रहे श्रद्धालुओं के लोडर पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में भी पांच मौतें हुई हैं।” योगी ने कहा कि इस घटना में घायल हुए लोगों का इलाज इसी अस्पताल में हो रहा है। अस्पताल की टीम पूरी तत्परता से इलाज में लगी है।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी घायलों का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे थे। योगी ने कहा, “जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके साथ संवेदना जताने के लिए ही मैं और विधानसभा अध्यक्ष जी यहां आए। सरकार ने ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समय समय पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए हैं। जागरूकता ही ऐसी घटनाओं से बचने का एकमात्र उपाय है।”

उन्होंने कहा कि इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री ने अपनी संवेदनायें व्यक्त की हैं। पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद यह राशि पीड़ितों को प्रदान की जाएगी।

ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक का इस्तेमाल समान ढुलाई के लिए ही किया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने आज भी और कल भी परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक का इस्तेमाल समान ढुलाई के लिए ही होना चाहिए। सवारियों के आवागमन के लिए इसे इस्तेमान नहीं करना होगा। इसके लिए हम जागरूकता और जनसहभागिता के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ाएंगे। सड़क दुघर्टनायें रोकने के लिए मैंने गृह विभाग, परिवहन विभाग सभी विभागों को निर्देश दिए हैं।” उन्होंने कहा कि हर दुर्घटना बहुत दुखद होती है। केंद्र व राज्य सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, लेकिन जागरूकता को भी सभी को अपनाना पड़ेगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code