1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. यूपी चुनाव : सीएम योगी का अखिलेश पर आरोप – तालिबान के समर्थक को सपा ने दिया टिकट
यूपी चुनाव : सीएम योगी का अखिलेश पर आरोप – तालिबान के समर्थक को सपा ने दिया टिकट

यूपी चुनाव : सीएम योगी का अखिलेश पर आरोप – तालिबान के समर्थक को सपा ने दिया टिकट

0
Social Share

लखनऊ, 29 जनवरी। उत्तर प्रदेश चुनाव में सियासत पूरे उबाल पर है। सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे की नीतियों के खिलाफ जमकर बोल रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश  यादव के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और उनपर अपराधियों, यहां तक कि तालिबान समर्थक तक को टिकट देने का आरोप लगाया।

सीएम योगी ने शनिवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में बागपत और गाजियाबाद के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद के दौरान सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “वे अपराधियों को टिकट देते हैं। मुरादाबाद से उनके उम्मीदवारों को देखिए, उनमें से एक ने कहा था – ‘अफगानिस्तान में तालिबान को देखना अच्छा है’,  तालिबान का मतलब आधी आबादी का विरोधी, मानवता का विरोधी, बेशर्मी के साथ उसका समर्थन कर रहे हैं और सपा उन्हें टिकट देती है।”

योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर (गाजियाबाद) में कहा कि  पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी। ये लोग किसी थाने की चौखट पर ‘बख्श दो’ की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।

उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगा का जिक्र करते हुए कहा कि तब हिन्दुओं को बंदूकों से भूना गया था। 60 से अधिक हिन्दू मारे गए थे और 1,500 से अधिक जेल में बंद किए गए थे। गांव के गांव खाली हो गए थे। सपा की यही पहचान है। मुजफ्फरनगर दंगे के दोषी और रामभक्तों पर निर्ममता से गोली चलवाने वाले क्या जनता-जनार्दन से वोट मांगने के हकदार हैं?

10 मार्च के बाद शांत हो जाएगी तमंचावादी पार्टी की गर्मी

सीएम योगी ने कहा, ‘कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है! 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी…। कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा…चिंता मत करिए!’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होना है और पहले चरण के मतदान में 10 फरवरी को शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा में वोटिंग होगी। सातवां चरण 7 मार्च को होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code