सीएम रेवंत रेड्डी का प्रधानमंत्री पर हमला – ‘नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के लिए अब दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रहे’
कलबुर्गी/नई दिल्ली, 29 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कथित फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किए जाने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमला बोला है और आरोप लगाया कि पीएम मोदी चुनाव जीतने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बाद अब दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सीएम रेड्डी ने सोमवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब तक पीएम मोदी और अमित शाह चुनाव जीतने के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल करते थे, लेकिन आज मुझे पता चला कि दिल्ली पुलिस तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के दफ्तर तक पहुंच गई है।’
उन्होंने कहा, ‘किसी ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया और वे तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष और तेलंगाना सीएम को गिरफ्तार करने आए हैं। इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी अब चुनाव जीतने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोई डरने वाला नहीं है, हम आपको मुंहतोड़ जवाब देंगे।’
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सोशल मीडिया मंचों पर शाह का फर्जी वीडियो फैलाए जाने के सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद रविवार को प्राथमिकी दर्ज की थी।
उसके बाद दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी सहित कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के पांच सदस्यों को नोटिस भेजी है और उन्हें एक मई को जांच में शामिल होने को कहा है। बताया जा रहा है कि रेवंत रेड्डी ने उक्त वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था। रेड्डी को अपना मोबाइल फोन भी साथ लाने को कहा गया है।