बिहार : आज इस्तीफा दे सकते हैं सीएम नीतीश, 28 जनवरी को जदयू-भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी
पटना, 26 जनवरी। बिहार में जारी सियासी गहमागहमी के बीच शुक्रवार की रात ताजा जानकारी यह सामने आई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। भाजपा ने भी नई सरकार का सारा खाका तैयार कर लिया है और 28 जनवरी को बिहार में जदयू-भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा।
भाजपा व HAM के साथ मिलकर नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे नीतीश
कुल मिलाकर देखें तो बिहार में नए गठबंधन की रूपरेखा तय हो गयी है। सूत्रों का यही कहना है कि शनिवार को नीतीश कुमार राजभवन जाकर अपने सीएण पद से इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही भाजपा और जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के साथ मिलकर नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे।
भाजपा आलाकमान ने बिहार भाजपा के नेताओं को दिल्ली में बुलाकर समझा दिया है। हालांकि बिहार भाजपा के नेता इसके पक्ष में नहीं थे कि नीतीश कुमार से समझौता किया जाय। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उन्हें समझाया कि नीतीश से दोस्ती क्यों जरूरी है। उसी बीच अमित शाह ने चिराग पासवान से बात कर ये जानकारी दे दी थी कि बिहार में नया गठबंधन बनने जा रहा है।
भाजपा ने बुलाई विधायक दल की बैठक
वही, भाजपा ने नए गठबंधन की औपचारिकता निभाने के लिए 27 जनवरी को अपने विधायक दल की बैठक बुला ली है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में पहले विधायकों को ये जानकारी दी जाएगी कि पार्टी आलाकमान ने नीतीश कुमार के साथ फिर से तालमेल करने का फैसला लिया है। उसके बाद नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने के लिए विधायकों की सहमति लेने की औपचारिकता निभायी जाएगी।
जदयू के भी सभी विधायकों को पटना पहुंचने को कहा गया
सूत्रों का यह भी कहना है कि जदयू ने भी शनिवार को ही अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। पार्टी के सारे विधायकों को पटना पहुंचने को कह दिया गया है। जदयू सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार राजद से तालमेल तोड़ने और भाजपा के साथ नया गठबंधन बनाने का एलान करेंगे। नीतीश अपने विधायकों को बताएंगे कि क्यों उन्हें ये फैसला लेने को मजूबर होना पड़ा है। नीतीश इसी बैठक में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
राजद सुप्रीमो लालू यादव भी सक्रिय, विधानसभा अध्यक्ष से लगातार संपर्क में
उधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीआई और सीपीएम नेताओं से भी बात की है। लालू यादव के पास तुरुप का इक्का भी है। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी राजद के हैं। सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा अध्यक्ष से आज कम से कम पांच बार बात की है। उन्हें पटना में बने रहने को कहा गया है।
लालू यादव का फोन जदयू के कुछ विधायकों के पास जाने की भी बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि लालू आसानी से सत्ता अपने हाथों से जाने नहीं देंगे। फिलहाल शनिवार, 27 जनवरी को बिहार की राजनीति में दिलचस्प खेल होने की पूरी संभावना है।