1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. मुख्य चयनकर्ता अगरकर बोले – ‘गिल युवा हैं और कप्तान की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के लिए भी तैयार’
मुख्य चयनकर्ता अगरकर बोले – ‘गिल युवा हैं और कप्तान की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के लिए भी तैयार’

मुख्य चयनकर्ता अगरकर बोले – ‘गिल युवा हैं और कप्तान की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के लिए भी तैयार’

0
Social Share

मुंबई, 24 मई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए आज घोषित टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल की नियुक्ति को लेकर कहा है कि इस निर्णय पर पिछले एक वर्ष से चर्चा चल रही थी। अगरकर ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि गिल युवा है और दल की कप्तानी की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार भी हैं।

हमने पिछले कुछ वर्षों में गिल के साथ प्रगति देखी है

उल्लेखनीय है कि फजिल्का (पंजाब) के 25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम का 37वां टेस्ट कप्तान बनाया गया है। अजीत अगरकर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘गिल युवा हैं, लेकिन उनमें काफी सुधार हुआ है और ड्रेसिंग रूम से उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। आप किसी को सिर्फ एक-दो सीरीज के लिए कप्तान नहीं बनाते। हमने पिछले कुछ वर्षों में गिल के साथ प्रगति देखी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि यह काम चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन वह इसके लिए तैयार हैं।‘

गिल के क्रिकेट करिअर पर एक नजर

शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं और 35.1 औसत से पांच शतक व सात अर्धशतक सहित 1893 रन बनाए हैं। वह पहले सलामी बल्लेबाज और तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। रोहित शर्मा के हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हालांकि गिल के पास नेतृत्व का अनुभव सीमित है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में केवल पांच मैचों में कप्तानी की है, जिसमें एक जीत, दो हार और 2 ड्रॉ शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले वर्ष जिम्बाब्वे में भारत को टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दिलाई थी और ह्वाइट-बॉल क्रिकेट में उप-कप्तान भी रह चुके हैं।

गिल की कप्तानी में भारत ने दुबई में 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती थी। फिलहाल वह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं और प्लेऑफ में पहुंच चुकी उनकी टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है।

मो. शमी फिट नहीं, इसलिए इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे

अगरकर ने यह भी बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे पर नहीं होंगे क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले सप्ताह उन्हें कुछ परेशानी हुई और एमआरआई करवाई गई। डॉक्टरों ने बताया कि वह पांच टेस्ट खेलने के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में हमने उनके बजाय पूरी तरह फिट खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।’

बुमराह इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट नहीं खेलेंगे, वह टीम के लिए बड़ी संपत्ति हैं

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अगरकर ने बताया कि वह इंग्लैंड में सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे बात की है और वह इसके लिए सहमत हैं। उनका कार्यभार सीमित किया जाएगा ताकि वह अपनी भूमिका निभा सकें। चाहे वह तीन टेस्ट हों या चार, वह टीम के लिए एक बड़ी संपत्ति हैं।’

अगरकर ने स्पष्ट किया कि केएल राहुल को कप्तानी नहीं दी गई है, हालांकि वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड पहुंचने के बाद ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर फैसला लेंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code