
छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास से 12 घंटे बाद बाहर निकली CBI की टीम, कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पड़ताल
रायपुर/भिलाई, 26 मार्च। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीमों ने महादेव सट्टा एप मामले को लेकर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर लगभग 12 घंटे तक पड़ताल और पूछताछ की। CBI अधिकारी सुबह सात बजे पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पहुंचे थे। जांच के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पड़ताल की और वहां मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की।
‘रेड के जरिए पीएम मोदी के भाषण का कंटेट तैयार किया जा रहा’
दरअसल, भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह सात बजे ही अधिकारियों ने दबिश दे दी थी। देर शाम आवास से सीबीआई टीम के जाने के बाद भूपेश बघेल के कार्यालय ने उनके एक्स पर पोस्ट में लिखा, “CBI घर से चली गई है। प्रधानमंत्री जी का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है। इसलिए इन रेड के जरिए प्रधानमंत्री जी के भाषण का ‘कंटेंट’ तैयार किया जा रहा है।”
CBI घर से चली गई है.
प्रधानमंत्री जी का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है.
इसलिए इन रेड के जरिए प्रधानमंत्री जी के भाषण का “कंटेंट” तैयार किया जा रहा है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2025
इसके पूर्व दिन में छापेमारी के दौरान बघेल के कार्यालय ने उनके एक्स पर पोस्ट में लिखा था, ‘अब CBI आई है। आगामी आठ और नौ अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ड्राफ़्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।’
भूपेश बघेल के कई सहयोगियों और करीबियों के घर भी छापेमारी
भूपेश बघेल के कई सहयोगियों और करीबियों के आवासों पर भी सीबीआई की यह काररवाई चली। इधर भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी CBI की टीम पहुंची। इसके अलावा कई IAS और IPS अधिकारियों के घर भी छापेमारी की काररवाई हुई। इनमें पूर्व IAS अनिल टूटेजा, IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, IPS आरिफ शेख, पूर्व रायपुर IG और सीनियर IPS आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास में सीबीआई टीमों की दबिश हुई।
10 दिन पहले ED की टीम ने दी थी दबिश
गौरतलब है कि 16 दिन पहले गत 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भी भूपेश के घर पर दबिश दी थी। यह रेड केवल उनके भिलाई निवास पर ही की गई थी। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली थी।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की तीखी प्रतिक्रिया
इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने भिलाई पहुंचकर मीडिया से बातचीत की और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर हो रही जांच पर तीखी प्रतिक्रिया दी। दीपक बैज ने कहा कि 15 दिन पहले ईडी (ED) ने भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था,और अब सीबीआई (CBI) की रेड शुरू हो गई है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी की काररवाई के बाद भूपेश बघेल ने जांच में सहयोग की बात कही थी, लेकिन उन्हें न तो कोई समन दिया गया और न ही कोई नोटिस भेजी गई।
यह बदले की राजनीति है और कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही
दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा, ‘अब सीबीआई का एपिसोड शुरू हो गया है, इसके बाद अगली एंट्री किसकी होगी? क्या अब NIA, EOW या इनकम टैक्स (IT) की कार्रवाई होगी?’ उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बदले की राजनीति है और कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ लड़ रही है, इसलिए कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
महादेव सट्टा एप अब तक बंद क्यों नहीं हुआ?
महादेव सट्टा एप को लेकर हो रही जांच पर भी दीपक बैज ने सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि अगर सरकार काररवाई कर रही है, तो अब तक महादेव सट्टा एप बंद क्यों नहीं हुआ? उन्होंने आरोप लगाया कि क्या भाजपा सरकार को इस एप से कमीशन मिल रहा है? उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार यह बताए कि महादेव सट्टा एप को लेकर उनकी सरकार बनने के बाद कितनी काररवाई हुई है?
सौरभ चंद्राकर मसले पर भी भाजपा को घेरा
बैज ने महादेव सट्टा एप से जुड़े सौरभ चंद्राकर के मामले पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार दावा कर रही है कि सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन वह वहां खुलेआम घूम रहा है, कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और प्रदीप मिश्रा के साथ जुड़ा हुआ है।’ उन्होंने मांग की कि छत्तीसगढ़ में मौजूद कथावाचक प्रदीप मिश्रा से इस मामले में पूछताछ की जानी चाहिए।