सीबीआई ने ‘जासूसी मामले’ में मनीष सिसोदिया सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
नई दिल्ली, 16 मार्च। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट (एफबीयू) में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य अज्ञात सहित छह लोगों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
फीडबैक यूनिट का गठन आम आदमी पार्टी (आप) ने वर्ष 2015 में पहली बार दिल्ली की सत्ता में आने के बाद किया था। आरोपितों पर आपराधिक षडयंत्र, संपत्ति के कपटपूर्ण दुरुपयोग, एक जनसेवक द्वारा विश्वास का आपराधिक उल्लंघन करने और धोखाधडी सहित अभियोग में मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने 2021-22 में दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उन्हें लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया को गत 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। यह नीति अब रद की जा चुकी है। बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति में धन शोधन मामले में हुई कथित अनियमितताओं को लेकर भी गिरफ्तार किया। वहीं, ‘आप’ नेता सत्येंद्र जैन धनशोधन से जुड़े एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें पिछले वर्ष मई में गिरफ्तार किया गया था। दोनों नेताओं ने दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।
PM’s plan is to slap several false cases against Manish and keep him in custody for a long period. Sad for the country! https://t.co/G48JtXeTIc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2023
इस बीच जेल में बंद ‘आप’ नेता सिसोदिया के खिलाफ एक और मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कदम को ‘देश के लिए दुखद’ करार दिया। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पीएम की योजना मनीष के खिलाफ कई झूठे मामले थोपने और उन्हें लंबे समय तक हिरासत में रखने की है। देश के लिए दुखद!’