संभल हिंसा : तलाशी में मिले अमेरिका व पाकिस्तान निर्मित कारतूस के खोखे, बुलडोजर एक्शन भी जारी
संभल, 3 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के संभल में बीते दिनों शाही जामा मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण के दौरान फैली हिंसा की जांच में पाकिस्तान और अमेरिका का कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, पुलिस को हिंसा प्रभावित क्षेत्र में तलाशी के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोखे मिले हैं। बरामद कारतूस खोखों पर लिखा है मेड इन यूएसए। इसके अलावा पाकिस्तान के भी खोखे बरामद किए गए हैं।
हिंसा वाली जगह पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नालियां खंगाली तो सर्च ऑपरेशन में मौके से PAKISTAN ORDINES FACTORY के 9 MM का 2 मिस फायर एक खोखा बरामद हुआ। इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए हैं। अभी सर्च ऑपरेशन में अधिकारी लगे हुए हैं। अब बुधवार को भी जांच और सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
पुलिस की जांच पर खड़े हो सकते हैं सवाल
अधिकारियों ने पहले हिंसा में मरे लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से देशी 315 बोर के हथियार की बात कही थी, लेकिन अब विदेशी हथियारों का एंगल सामने आया है। घटना के नौ दिन बाद फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े हो सकते हैं।
गौरतलब है कि इस पूरी हिंसा की शुरूआत संभल स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हुई थी। तब कोर्ट के आदेश पर मस्जिद का सर्वे किया गया था। लेकिन इसके बाद शुरू हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। हिंसा से पहले यहां पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थीं।
उस घटना के बाद जिले में पांच दिनों तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं और बाहरी लोगों के एंट्री पर भी रोक लगा दी गई थी। हालांकि बाहरी लोगों के एंट्री पर अब भी रोक जारी है। वहीं जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है, जो अगले 10 दिसम्बर तक लागू रहेगी।
चांद सी चंदौसी में बुलडोजर से तोड़े जा रहे अतिक्रमण
इस बीच इलाके में बुलडोजर एक्शन भी जारी है। यहां करीब एक महीने से रोज बुलडोजर गरज रहा है। यह काररवाई चांद सी चंदौसी के तहत हो रही है। इसमें बुलडोजर एक्शन से अवैध निर्माण हटाया जा रहा है। यहां कस्बा चंदौसी में अतिक्रमण तोड़े जा रहे हैं।